Kharmas Kab khatam hoga : इस दिन होगा खरमास का समापन,, जल्द ही घरों में बजेंगी शहनाईयां, लौटेंगी खुशियां और होगा शुभ कार्यों का आरम्भ

Kharmas will end on this day, soon the shehnai will play in the houses, happiness will return and auspicious works will begin

Kharmas Kab khatam hoga : इस दिन होगा खरमास का समापन,, जल्द ही घरों में बजेंगी शहनाईयां, लौटेंगी खुशियां और होगा शुभ कार्यों का आरम्भ

kharmas kab khatam hoga

Modified Date: April 8, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: April 8, 2025 5:47 pm IST

Kharmas Kab khatam hoga :हिंदू धर्म में खरमास को शुभ नहीं माना गया है इस वक़्त खरमास चल रहा है इसका समापन 13 अप्रैल 2025 को होगा। खरमास को मलमास भी कहा जाता है। इसके शुरू होते ही शादी-विवाह, सगाई, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण आदि मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है यह एक ऐसा महीना है जब सूर्य देव बृहस्पति की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं इस दौरान कोई कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। खरमास समाप्त होने के बाद ही विवाह और अन्य मांगलिक कार्य किए जाएंगे। ऐसे में लोग खरमास के समाप्त होते ही शादी-विवाह की तैयारियों में लग जाते हैं।

खरमास एक ऐसी अवधि होती है, जब हिंदू धर्म में शुभ कार्यों को करने से बचने की सलाह दी जाती है, यह तब होता है जब सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करता है।

Kharmas Kab khatam hoga
खरमास साल में दो बार आता है, पहली बार दिसंबर-जनवरी में और दूसरी बार मार्च-अप्रैल में। मान्यता है कि इस दौरान सूर्य की शक्ति कमजोर हो जाती है, इसलिए शुभ कार्य नहीं किए जाते। खरमास में सूर्य और बृहस्पति की आराधना विशेष फलदायी होती है होली के उपरांत 14 मार्च 2025 को खरमास शुरू हुआ था और 14 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा।
14 अप्रैल 2025 को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के बाद शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे

 ⁠

Kharmas Kab khatam hoga : खरमास के समापन के बाद अप्रैल 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त कब हैं?
साल 2025 में अप्रैल के महीने में शादी के लिए 9 शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं:-

१. 14 अप्रैल, सोमवार
२. 16 अप्रैल, बुधवार
३. 18 अप्रैल, शुक्रवार
४. 19 अप्रैल, शनिवार

Kharmas Kab khatam hoga
५. 20 अप्रैल, रविवार
६. 21 अप्रैल, सोमवार
७. 25 अप्रैल, शुक्रवार
८. 29 अप्रैल, मंगलवार
९. 30 अप्रैल, बुधवार

————–

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Hanuman Jayanti 2025 : हनुमान जी के तिलक का विशेष महत्त्व होते हुए भी महिलाएं इसे माथे की बजाय गले पर क्यों लगाती हैं? जानिये इसके पीछे की वजह

Bajrang Baan : हनुमान जयंती के दिन बजरंग बाण पढ़ते ही होंगे आश्चर्यजनक लाभ, जीवन के कष्टों से मुक्ति पाने का एकमात्र शक्तिशाली एवं अचूक उपाय

Balaji Aarti : जीवन होगा सार्थक, साथ ही होगी भगवान बालाजी की असीम कृपा.. प्रत्येक मंगलवार ज़रूर सुनें ये आरती और पाएं हर क्षेत्र में लाभ

Powerful Hanuman Mantra : किसी भी संकट में रक्षा कवच की भांति कार्य करते हैं हनुमान जी के ये 3 अत्यंत प्रभावशाली मंत्र

Shri Ram Raksha Stotra : यहाँ पढें श्री राम के मंत्र, आरती, चालीसा, स्तुति, स्तोत्र और राम रक्षा स्तोत्र-कवच के शुभ पाठ एक जगह एक साथ

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.