Mahakumbh 2025: महाकुंभ में टूटे सारे रिकार्ड, संगम में डुबकी लगाने वालों की लगी भीड़, आक्रोशित श्रद्धालुओं ने कही ये बात

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में टूटे सारे रिकार्ड, संगम में डुबकी लगाने वालों की लगी भीड़, आक्रोशित श्रद्धालुओं ने कही ये बात

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में टूटे सारे रिकार्ड, संगम में डुबकी लगाने वालों की लगी भीड़, आक्रोशित श्रद्धालुओं ने कही ये बात

Mahakumbh 2025 | X Handle

Modified Date: January 28, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: January 27, 2025 11:28 pm IST

प्रयागराज: Mahakumbh 2025 महाकुंभ का आज 15वां दिन है। रविवार को स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को ​मिली है। संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं को दो- दो घंटे लंबी कतारों में लगकर इंतजार करना पड़ा। वहीं सोमवार को भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही है। महाकुंभ में पिछले करीब 12 घंटे से ज्यादातर पैंटून पुल बंद कर दिए गए। जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश देखने को मिला है।

Read More: Rewa Viral Video: तिरंगा यात्रा के नाम पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन, खुलेआम फायरिंग कर सोशल मीडिया में वायरल किया वीडियो 

Mahakumbh 2025 इसी बीच एक श्रद्धालु ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यहां पर वीआईपी गेट पर भी त्रिवेणी के अंदर लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। श्रद्धालु ने बताया कि साढ़े आठ किलो मी​टर पैदल पहुंचने के बाद यहां पर पैंटून पुल के पास जाने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोग यहां पर पागलों की तरह घूम रहे हैं। हम लोगों को यहां पर आने के बाद रोक दिया गया। जिससे इतने दूर चलकर हम थक गए हैं।

 ⁠

Read More: Amit Shah in Mahakmbh: गृहमंत्री अमित शाह ने प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर लगाई पुण्य की डुबकी, सीएम योगी और बाबा रामदेव भी रहे मौजूद 

श्रद्धालु ने बताया कि उनकी उम्र 65 साल है और उनकी पत्नी को हड्डीयों की बीमारी है। यहां पर हम खड़े हुए हैं लेकिन हमारी कोई नहीं सुन रहे हैं। दूसरे श्रद्धालु ने बताया कि वो अहमदाबाद गुजरात से यहां स्नान के लिए आया हुआ है। उन्होंने बताया कि पैंटून पुल बंद कर दिया गया। जिसके बाद अब लोग यहां से आर पार नहीं जा पा रहे हैं। यहां लोगों को वापस नहीं जाने दिया जा रहा है। श्रद्धालु ने बताया कि जो एक बार यहां आ गए वो बाहर नहीं जा पा रहे हैं।

Read More: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हुआ धर्म संसद का आयोजन, सनातन बोर्ड समेत कई मांगों को लेकर धर्माचार्यो ने उठाई आवाज, देखें वीडियो 

प्रयागराज से संगम तक गाड़ियो की आवाजाही बंद

आपको बता दें कि बुधवार को मौनी अमावश्या है इस अवसर पर श्रद्धालुओं को लगभग 5-6 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। प्रयागराज जंक्शन से संगम तक गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। जगह- जगह चेकिंग की जा रही है। इस कारण महाकुंभ में जाने के सभी रास्तों पर जाम लगा हुआ है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।