DA Hike Updates: करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई दर का झटका, DA में उम्मीद से कम होगी बढ़ोत्तरी !

DA Hike Updates: विशेषज्ञों के विश्लेषण की बात माने तो जुलाई 2025 में होने वाली डीए बढ़ोतरी भी 2 से 3 प्रतिशत के बीच में ही होगी। यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी और इसकी औपचारिक घोषणा सरकार दिवाली से पहले करेगी।

DA Hike Updates: करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई दर का झटका, DA में उम्मीद से कम होगी बढ़ोत्तरी !

DA hike News Today | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 23, 2025 / 08:26 pm IST
Published Date: June 23, 2025 8:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अगली छमाही में डीए हाइक को लेकर कर्मचारियों में उम्मीदें
  • जुलाई 2025 में होने वाली डीए बढ़ोतरी भी 2 से 3 प्रतिशत के बीच
  • महंगाई भत्ते में कम बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह देश में घटती महंगाई दर

DA Hike Updates: महंगाई भत्ता और केंद्रीय कर्मचारियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है। पहले आपको यह बता दें कि बीते मार्च 2025 के महंगाई भत्ते में इजाफा काफी निराशाजनक था। क्योंकि इस दौरान केवल 2 प्रतिशत डीए बढ़ाया गया था। जो कि कर्मचारियों की उम्मीदों से काफी कम था। यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू हुई थी। इससे केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था। इस दौरान भी कर्मचारी संगठनों ने इस बढ़ोतरी पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

अब अगली छमाही में डीए हाइक को लेकर कर्मचारियों में उम्मीदें बनी हुई थीं। उनकी उम्मीद थी कि सरकार जुलाई में एक बेहतर डीए वृद्धि की घोषणा करेगी। हालांकि अब आने वाले समय में ही यह हकीकत में पता चलेगा कि कि जुलाई में भी डीए हाइक कितना होगा।

वहीं मीडिया सूत्रों और विशेषज्ञों के विश्लेषण की बात माने तो जुलाई 2025 में होने वाली डीए बढ़ोतरी भी 2 से 3 प्रतिशत के बीच में ही होगी। यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी और इसकी औपचारिक घोषणा सरकार दिवाली से पहले करेगी। यदि यह अनुमान सही सिद्ध होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत से बढ़कर 57 या 58 प्रतिशत हो जाएगा। यह बढ़ोतरी भी कर्मचारियों की उम्मीदों से कम होगा।

 ⁠

DA Hike Updates: साथ ही आपको यह भी बता दें कि जुलाई 2025 की बढ़ोत्तरी सातवें वेतन आयोग के तहत संभावित रूप से अंतिम महंगाई भत्ता वृद्धि हो सकती है। आठवें वेतन आयोग के गठन में देरी के कारण यह स्थिति और भी महत्वपूर्ण हो गई है। कर्मचारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं आठवें वेतन आयोग के देर से आने के कारण उन्हें लंबे समय तक कम डीए में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है।

महंगाई भत्ते में महंगाई का प्रभाव

दरअसल, जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते में कम बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह देश में घटती महंगाई दर है। हाल के आंकड़ों के अनुसार भारत में खुदरा महंगाई दर घटकर 2.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो पिछले 6 सालों में सबसे कम है। इससे पहले फरवरी 2019 में यह दर 2.57 प्रतिशत पर थी। खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी आने से महंगाई में यह गिरावट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी महंगाई में कमी को देखते हुए जून की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है।

इसके अलावा थोक महंगाई दर भी मई महीने में घटकर 0.39 प्रतिशत पर आ गई है जो 14 महीने का सबसे कम स्तर है। अप्रैल में यह 0.85 प्रतिशत और मई 2024 में 2.74 प्रतिशत पर थी। खाने-पीने की वस्तुओं, निर्मित उत्पादों और ईंधन की कीमतों में कमी के कारण यह गिरावट आई है। सरकार डीए की गणना महंगाई के आधार पर करती है, इसलिए महंगाई में कमी का सीधा असर डीए हाइक पर पड़ता है।

read more:  खरीफ धान की बुवाई 58 प्रतिशत बढ़कर 13.22 लाख हेक्टेयर पर पहुंचीः सरकार

read more:  Upcoming Smartphones June 2025: अगले महीने लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन्स, खरीद सकेंगे सिर्फ इतने रुपए में, फीचर में मामले में बड़ी कंपनियों को देगी मात


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com