Deepak baij padyatra: दीपक बैज की चुस्ती…कांग्रेस के अन्य संगठनों की सुस्ती! भाजपा ले रही चुटकी, खुद को बचाने पदयात्रा कर रहे पीसीसी चीफ

Deepak baij padyatra: दीपक बैज तो चुस्त नजर आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के अनुषांगिक संगठनों की निष्क्रियता चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में बीजेपी इस पदयात्रा और कांग्रेस के अस्तित्व पर कई सवाल भी उठा रही है।

Deepak baij padyatra: दीपक बैज की चुस्ती…कांग्रेस के अन्य संगठनों की सुस्ती! भाजपा ले रही चुटकी, खुद को बचाने पदयात्रा कर रहे पीसीसी चीफ

Deepak baij padyatra, image source: deepak baij X

Modified Date: May 29, 2025 / 06:01 pm IST
Published Date: May 29, 2025 5:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कार्यक्रमों में कांग्रेस के बड़े नेताओं की अनुपस्थिति
  • भाजपा के तंज पर पूर्व अमरजीत भगत का पलटवार

रायपुर: Deepak baij padyatra, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पिछले कुछ दिनों से साय सरकार के खिलाफ अलग-अलग मुद्दों पर धरना, प्रदर्शन, आंदोलन और पदयात्रा कर रहे हैं। इससे दीपक बैज तो चुस्त नजर आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के अनुषांगिक संगठनों की निष्क्रियता चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में बीजेपी इस पदयात्रा और कांग्रेस के अस्तित्व पर कई सवाल भी उठा रही है।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज अलग-अलग मुद्दों को लेकर लगातार पदयात्रा कर रहे हैं। इस बार दीपक बैज किरंदुल से दंतेवाड़ा तक बैलाडीला बचाओ पदयात्रा में हैं। इसे न्याय यात्रा का नाम भी दिया गया है। दीपक बैज अपनी पदयात्राओं के जरिए अपने और अपनी पार्टी को सक्रिय रखे हुए हैं। साथ ही लगातार पदयात्राओं के जरिए वह चर्चा में भी हैं।

read more:  CG Today Weather Update : राजधानी में 2 से 3 दिनों में होगी मानसून की एंट्री, गरज चमक के साथ जमकर बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी

 ⁠

वहीं दीपक बैज जैसी सक्रियता कांग्रेस के अन्य अनुषांगिक संगठनों किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल, SCST और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस में नहीं दिखाई दे रही है। पिछले एक साल में इन सभी संगठनों की ओर से किसी मुद्दे को लेकर कोई बड़ा कार्यक्रम या आंदोलन नहीं हुआ है।

कार्यक्रमों में कांग्रेस के बड़े नेताओं की अनुपस्थिति, भाजपा नेताओं ने ली चुटकी

Deepak baij padyatra, इधर बैज के ज्यादातर कार्यक्रमों में कांग्रेस के बड़े नेताओं की अनुपस्थिति भी कई सवाल खड़ा करती है। बीजेपी इस पर तंज कस रही है। मंत्री रामविचार नेताम का कहना है कि दीपक बैज कांग्रेस को नहीं खुद को बचाने यह पदयात्रा निकाल रहे हैं। वहीं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि हालत ऐसी है की बैज को अब कांग्रेस बचाओ यात्रा निकालनी चाहिए।

read more: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है, पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर तीन बार मारा: मोदी

भाजपा के तंज पर पूर्व अमरजीत भगत का पलटवार

भाजपा के तंज पर पूर्व अमरजीत भगत का कहना है कि पार्टी में सबका काम बंटा हुआ है, हम आपस में बात कर अपने अपने क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। संविधान बचाओ यात्रा चल रही है, जांजगीर चांपा से ये यात्रा शुरू हुई वहां सभी मौजूद थे हम सभी संपर्क में है और एक हैं। भाजपा को इसमें चिंता करने की जरूरत नहीं है।

बहरहाल कांग्रेस के नेता भी भले ही एकजुटता की बात करते हैं लेकिन दीपक बैज की पदयात्रा में बड़े नेताओं की अनुपस्थिति और अन्य संगठनों की सुस्ती से कई सवाल तो खड़े हो ही रहे हैं।

read more: Guna Farmers Protest: 1350 की डीएपी 1800 में! खाद की किल्लत पर किसानों का फूटा ग़ुस्सा, सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com