Delhi Cabinet ke Faisle: दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में लिए गए ये फैसले, आयुष्मान योजना को मंजूरी, पेश होगी CAG रिपोर्ट

Delhi Cabinet ke Faisle: दिल्ली में आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपये की सुविधा मिलेगी। इसमें ₹500000 की मदद दिल्ली सरकार की तरफ से और ₹500000 की मदद केंद्र सरकार के तरफ से मिलेगी।

Delhi Cabinet ke Faisle: दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में लिए गए ये फैसले, आयुष्मान योजना को मंजूरी, पेश होगी CAG रिपोर्ट

Delhi Cabinet ke Faisle, image source: ANI

Modified Date: February 20, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: February 20, 2025 10:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपये की सुविधा मिलेगी
  • सीएजी की 14 रिपोर्ट पेंडिंग हैं, जो पहले हाउस में रखी जाएगी
  • महिलाओं को 2500 रुपए देने के वादे को लेकर फैसला नहीं

नई दिल्ली: Delhi Cabinet ke Faisle, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला। इससे पहले रेखा गुप्ता ने रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद पूरी कैबिनेट के साथ सचिवालय गईं। फिर शाम को यमुना आरती में शामिल हुईं। इसके बाद रात को अपनी कैबिनेट के साथ बैठक की।

Delhi Cabinet ke Faisle: कैबिनेट बैठक में ये दो प्रस्ताव पास हुए

1. दिल्ली में आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपये की सुविधा मिलेगी। इसमें ₹500000 की मदद दिल्ली सरकार की तरफ से और ₹500000 की मदद केंद्र सरकार के तरफ से मिलेगी।

2. सीएजी की 14 रिपोर्ट पेंडिंग हैं, जो पहले हाउस में रखी जाएगी। मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने पहला बयान जारी कर कहा कि विकसित दिल्ली का जो मिशन है, उसे पूरा करने के लिए लगातार काम किया जाएगा। इसमें एक दिन भी व्यर्थ नहीं होगा। दिल्ली से किया गया एक-एक कमिटमेंट पूरा किया जाएगा।

 ⁠

सदन में पेश की जा सकती है CAG रिपोर्ट

भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट में सीएजी की रिपोर्ट को पास किया गया। अब इसे सदन के पटल पर रखा जाएगा। आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान सीएजी की रिपोर्ट को सदन में पेश नहीं किया गया था। इस पर पीएम मोदी ने कहा भी था कि भाजपा की सरकार बनते ही सदन में सबसे पहले सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी।

read more:  गुजरात सरकार ने 2025-26 के लिए 3.70 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

read more:  Gwalior News: “चोर हूं मुझे शांति से चोरी करने दो नहीं तो सबको मार डालूंगा”, चोरी करने से पहले लिखता है पत्र, मामला जान पुलिस भी हुई हैरान


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com