Digvijay Singh Statement: ‘हिंदू-मुस्लिम को जोड़कर हमने दंगा फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की’ पूर्व मुख्यमंत्री की फिसली जुबान, बयान से मचा सियासी भूचाल
पूर्व मुख्यमंत्री की फिसली जुबान...Digvijay Singh Statement: Former Chief Minister's tongue slips! 'We tried our best to incite riots by
- राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का एक बयान सियासी गलियारों में चर्चा,
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की फिसली जुबान,
- हिंदू-मुस्लिम को जोड़कर हमने दंगा फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की- दिग्विजय
शाजापुर: Digvijay Singh Statement: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का एक बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। जिले के चौबदार वाड़ी में मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित सद्भावना सम्मेलन में शामिल हुए दिग्विजय सिंह की जुबान उस वक्त फिसल गई जब वे बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय की बात कर रहे थे।
Digvijay Singh Statement: कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जब बाबरी मस्जिद शहीद हुई थी, उस समय मैं कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष था। हिंदू-मुस्लिम को जोड़ने और दंगा-फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की। हालांकि उनका आशय दंगा-फसाद रोकने से था लेकिन शब्दों की चूक ने विवाद को जन्म दे दिया।
Digvijay Singh Statement: बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। भाजपा नेताओं ने इस बयान को लेकर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है और इसे उनकी वास्तविक मानसिकता करार दिया है। दिग्विजय सिंह इस सम्मेलन में भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे थे और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की बात कर रहे थे लेकिन बयान के दौरान हुई जुबान फिसलने की घटना ने माहौल को गर्मा दिया।

Facebook



