Dindori Road Accident News: अमरकंटक मार्ग पर दर्दनाक हादसा! बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 23 घायल, 3 की हालत गंभीर

अमरकंटक मार्ग पर दर्दनाक हादसा...Dindori Road Accident News: Tragic accident on Amarkantak road! Pickup vehicle full of wedding party

Modified Date: May 25, 2025 / 04:09 pm IST
Published Date: May 25, 2025 4:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमरकंटक मार्ग पर दर्दनाक हादसा,
  • बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा,
  • हादसे में 23 घायल, 3 की हालत गंभीर,

डिंडोरी: Dindori Road Accident News: जिले के अमरकंटक मार्ग पर रविवार दोपहर को बड़ा सड़क हादसा हो गया। सिमरिया तिराहा के पास बारातियों से भरा एक अनियंत्रित पिकअप वाहन पलट गया जिसमें सवार 23 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Read More : Tikamgarh News: शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन फरार! कूलर खरीदने गई थी बाजार, प्रेमी संग उड़ाए सोना-चांदी के जेवरात

Dindori Road Accident News: यह दर्दनाक घटना डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब डिंडोरी नगर से मढियारास गांव जा रही एक बारात पिकअप वाहन में सवार होकर यात्रा कर रही थी। वाहन में दहेज का सामान भी लोड था। दोपहर लगभग 12 बजे जैसे ही पिकअप वाहन सिमरिया तिराहे के पास पहुंचा उसी दौरान उससे कुछ सामान गिर गया।

 ⁠

Read More : Kawardha Bus Accident News: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा टला! यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस खेत में पलटी, 15 यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर

Dindori Road Accident News: थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे के अनुसार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। बताया जा रहा है कि पिकअप में क्षमता से अधिक लोग सवार थे जिस कारण कई यात्री चोटिल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने डिंडोरी कोतवाली पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को डिंडोरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि 23 लोग घायल हैं, जिनमें 3 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बारात वनवासी समुदाय की बताई जा रही है और घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।