Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Kawardha Bus Accident News | Image Source | IBC24
कवर्धा: Kawardha Bus Accident News: छत्तीसगढ़ जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत किशुनगढ़ के पास एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब कोरबा से कवर्धा आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 15 यात्री घायल हो गए जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Kawardha Bus Accident News: जानकारी के अनुसार बस में यात्रियों की भारी भीड़ थी और बस की रफ्तार काफी तेज थी। बताया जा रहा है कि तीव्र गति के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ। बस के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
Read More : Road Accident In Tamil Nadu: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर
Kawardha Bus Accident News: हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद 6 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को कवर्धा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया।