Video: रात में बीच सड़क युवक और युवती के बीच विवाद, प्रेमी के कपड़े उतरवा कर की पिटाई, वीडियो वायरल

viral video: इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सड़क पर ही प्रेमी के कपड़े उतरवाए और सड़क पर ही पटक कर चप्पल से जमकर पिटाई की गई।

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 09:26 AM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 09:26 AM IST

viral Video, image source: social media X

HIGHLIGHTS
  • सड़क पर ही प्रेमी के कपड़े उतरवाए
  • सड़क पर ही पटक कर चप्पल से जमकर पिटाई की गई

इंदौर: viral video, मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में रात में बीच सड़क युवक और युवती के बीच विवाद हो गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सड़क पर ही प्रेमी के कपड़े उतरवाए और सड़क पर ही पटक कर चप्पल से जमकर पिटाई की गई।

युवक और युवती के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। स्कीम नंबर 78 स्थित क्लिफ्टन कॉर्पोरेट बिल्डिंग के सामने की घटना बताई जा रही है। युवक नशे में बताया जा रहा था, घटना के दौरान मौके पर पुलिस नहीं दिखी। दोनों के बीच विवाद का कारण अज्ञात है। यह लसुड़िया थाना इलाके की घटना बताई जा रही है।

read more:  Aaj ka Mausam: आज फिर मेहरबान होगा मौसम.. प्रदेश के इन हिस्सों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, तेज लू का भी अलर्ट जारी

read more:  CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें फिर हुई रद्द, परेशानी से बचने के लिए देख लें पूरी लिस्ट

ताजा खबर