Aaj ka Mausam: आज फिर मेहरबान होगा मौसम.. प्रदेश के इन हिस्सों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, तेज लू का भी अलर्ट जारी

Aaj ka Mausam: आज फिर मेहरबान होगा मौसम.. प्रदेश के इन हिस्सों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, तेज लू का भी अलर्ट जारी

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 07:56 AM IST
,
Published Date: May 21, 2025 7:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रदेश के आधे हिस्से में सक्रिय हुआ प्री मानसून
  • आने वाले चार से पांच दिनों में भोपाल में प्री मानसून एक्टिविटीज रहेगी एक्टिव
  • अरब सागर में सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के आधे हिस्सों में बारिश की संभावना

Aaj ka Mausam: भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मई जैसे महीने में लोगों का मौसम में हुए बदलाव के कारण गर्मी से राहत मिल रही है। बता दें कि, प्रदेश के आधे हिस्से में प्री मानसून सक्रिय हुआ है। वहीं, कई जगह उमस भरी गर्मी और तपिश भी लोगों को परेशान कर रही है।

Read More: Amrit Bharat Station Scheme: 103 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट, छत्तीसगढ़ के इन पांच स्टेशन का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, मिलेंगी ये सुविधाएं 

प्रदेश के आधे हिस्सों में बारिश की संभावना

खजुराहो में दिन का पारा 45.4 डिग्री, नौगांव में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भोपाल में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भोपाल, नर्मदापुरम, मालवा, निमाड़ और महाकौशल संभागों के 22 जिलों में बीते 24 घंटे में बारिश हुई। वहीं, बुंदेलखंड, विंध्य, ग्वालियर ,चंबल में तेज गर्मी पड़ी। आने वाले चार से पांच दिनों में भोपाल में प्री-मानसून एक्टिविटीज देखने को मिलेगी। बता दें कि, अरब सागर में सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

Read More: Kalyan Building Collapse News: 2 साल की मासूम समेत 6 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर, बिल्डिंग का स्लैब गिरने से हुआ हादसा 

एमपी के इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में हल्की बारिश के साथ तेज लू और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, आगर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं तो वहीं, राजधानी भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, देवास, शाजापुर में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

क्या मध्यप्रदेश में प्री-मानसून शुरू हो चुका है?

हाँ, मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में प्री-मानसून गतिविधियाँ सक्रिय हो चुकी हैं। खासकर भोपाल, नर्मदापुरम, मालवा, निमाड़ और महाकौशल क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

कौन-कौन से इलाके अब भी भीषण गर्मी से प्रभावित हैं?

बुंदेलखंड, विंध्य, ग्वालियर और चंबल क्षेत्रों में अब भी तेज गर्मी और उमस बनी हुई है।

क्या भोपाल में बारिश की संभावना है?

हाँ, आने वाले 4–5 दिनों में भोपाल में प्री-मानसून बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं।

मौसम में यह बदलाव क्यों आ रहा है?

अरब सागर में सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और मौसम में ठंडक आने की संभावना बन रही है।