Aaj ka Mausam/Image Credit: IBC24 File
Aaj ka Mausam: भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मई जैसे महीने में लोगों का मौसम में हुए बदलाव के कारण गर्मी से राहत मिल रही है। बता दें कि, प्रदेश के आधे हिस्से में प्री मानसून सक्रिय हुआ है। वहीं, कई जगह उमस भरी गर्मी और तपिश भी लोगों को परेशान कर रही है।
प्रदेश के आधे हिस्सों में बारिश की संभावना
खजुराहो में दिन का पारा 45.4 डिग्री, नौगांव में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भोपाल में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भोपाल, नर्मदापुरम, मालवा, निमाड़ और महाकौशल संभागों के 22 जिलों में बीते 24 घंटे में बारिश हुई। वहीं, बुंदेलखंड, विंध्य, ग्वालियर ,चंबल में तेज गर्मी पड़ी। आने वाले चार से पांच दिनों में भोपाल में प्री-मानसून एक्टिविटीज देखने को मिलेगी। बता दें कि, अरब सागर में सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
एमपी के इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में हल्की बारिश के साथ तेज लू और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, आगर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं तो वहीं, राजधानी भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, देवास, शाजापुर में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।