MahaKumbh 2025: महाकुंभ के दौरान 45 दिन में कमाए 30 करोड़, अब नाव चलाने वाले पिंटू को भरना पड़ेगा इतने करोड़ का टैक्स

MahaKumbh 2025: महाकुंभ के दौरान 45 दिन में कमाए 30 करोड़, अब नाव चलाने वाले पिंटू को भरना पड़ेगा इतने करोड़ का टैक्स

MahaKumbh 2025: महाकुंभ के दौरान 45 दिन में कमाए 30 करोड़, अब नाव चलाने वाले पिंटू को भरना पड़ेगा इतने करोड़ का टैक्स

MahaKumbh 2025 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 12, 2025 / 07:08 pm IST
Published Date: March 12, 2025 7:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पिंटू महारा की 30 करोड़ रुपये की कमाई
  • महाकुंभ का आर्थिक लाभ

नई दिल्ली: MahaKumbh 2025 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित 45 दिन के महाकुंभ मेले के दौरान नाव चलाकर 30 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले पिंटू महारा इन दिनों सुर्खियों में हैं। खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में यह पुष्टि की है कि पिंटू महारा के पास 130 नावें थीं, जिनसे उन्होंने हर दिन करीब 23 लाख रुपये का मुनाफा कमाया। हालांकि, इतनी बड़ी कमाई पर पिंटू महारा को बड़ा टैक्स भी देना होगा।

Read More: Golden Gujiya on Holi: 50 हजार रुपए प्रति किलो है इस ‘गोल्डन गुजिया’ की कीमत.. सिर्फ एक नग की कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश, होली की स्पेशल तैयारी

पिंटू महारा की कमाई पर टैक्स की गणना

MahaKumbh 2025 अब सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी कमाई पर पिंटू महारा को कितना टैक्स देना होगा। भारतीय टैक्स सिस्टम के अनुसार, अगर किसी की सालाना कमाई 15 लाख रुपये से अधिक है, तो उसे 30% टैक्स देना होता है। पिंटू महारा की 30 करोड़ रुपये की कमाई पर टैक्स का हिसाब इस तरह से किया गया है:

 ⁠
  • कुल कमाई: 30 करोड़ रुपये
  • इनकम टैक्स: 8,98,12,500 रुपये
  • सरचार्ज: 3,32,30,625 रुपये
  • हेल्थ और एजुकेशन सेस: 49,21,725 रुपये
  • कुल टैक्स देनदारी: 12.80 करोड़ रुपये

अगर पिंटू महारा अपनी खर्चों को घटाकर 20 करोड़ रुपये की नेट इनकम दिखाते हैं, तो उनकी टैक्स देनदारी घटकर 8.52 करोड़ रुपये रह जाएगी।

पिंटू महारा ने ऐसे की 30 करोड़ की कमाई

आपको बता दें कि पिंटू महारा ने 130 नावों का संचालन किया, और हर नाव से औसतन 50,000 रुपये प्रतिदिन की कमाई की। महाकुंभ के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से उन्हें जबरदस्त मुनाफा हुआ। इसके साथ ही, 300 से अधिक नाविकों को रोजगार मिला।

महाकुंभ में केवल नाविक ही नहीं, बल्कि ऑटो, टैक्सी, बस, टूरिस्ट वाहन चालक और होटल व्यवसायियों ने भी अच्छा खासा मुनाफा कमाया।

  • ऑटो और टैक्सी चालक: 3,000-5,000 रुपये प्रतिदिन
  • बस और टूरिस्ट वाहन चालक: 5,000-10,000 रुपये प्रतिदिन
  • नाव चालक: 2,000-4,000 रुपये प्रतिदिन
  • होटल बुकिंग: 5,000-10,000 रुपये प्रतिदिन

नैनी के अरैल का रहने वाला है परिवार

नाविक का ये महरा परिवार प्रयागराज के नैनी के अरैल का रहने वाला है। इस परिवार का नाव चलवाना ही मुख्य कारोबार है। महाकुंभ के बाद इस परिवार में खुशी का माहौल है। एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई जा रहीं हैं। इस ख़ुशी का कारण है कि इनकी महाकुंभ की कमाई की चर्चा विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी खुद कर रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।