How much is the price of Golden Gujiya? || Image- IBC24 New File
How much is the price of Golden Gujiya? : गोंडा: रंगों का पर्व होली नजदीक आते ही बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। गुरुवार को होलिका दहन के आयोजन के बाद शुक्रवार को रंगों की होली मनाई जाएगी। इस उत्सव को खास बनाने के लिए बाजारों में रंग-बिरंगे गुलाल, पिचकारियों और तरह-तरह की मिठाइयों की भरमार है। खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है।
इस बार गोंडा (उत्तर प्रदेश) में होली के अवसर पर एक अनोखी मिठाई लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। एक होटल व्यवसायी ने खासतौर पर 24 कैरेट गोल्डन गुजिया तैयार कराई है, जो अपने अनोखे अंदाज और महंगी कीमत की वजह से चर्चा में है। सोने की परत से सजी इस गुजिया की कीमत 50 हजार रुपये प्रति किलो रखी गई है, जबकि एक नग गोल्डन गुजिया 1300 रुपये में मिल रही है।
How much is the price of Golden Gujiya? : त्यौहार को यादगार बनाने के लिए यह खास गुजिया तैयार की गई है, जिसे देखने और खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। होटल मालिक के अनुसार, इस खास गुजिया को पारंपरिक स्वाद और लग्जरी टच देने के लिए इसमें शुद्ध सोने की परत चढ़ाई गई है। यह अनोखी मिठाई त्योहार की भव्यता को और भी खास बना रही है।
होली पर गुझिया का रेट 50 हजार रुपए किलो। विदेशी ड्राइफ्रूट्स और गोल्ड वर्क से ये गुझिया UP में गोंडा जिले के मिठाई व्यापारी ने बनवाई है। पता नहीं कौन खरीदता होगा? pic.twitter.com/TUKRnKmv04
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 12, 2025