ED Raids on Purchase of Dog: 50 करोड़ के कुत्ते की खरीद पर ED की दबिश, ब्रीडर की जांच में बड़े खुलासे

ED Raids on Purchase of Dog: 50 करोड़ के कुत्ते की खरीद पर ED की दबिश, ब्रीडर की जांच में बड़े खुलासे

ED Raids on Purchase of Dog: 50 करोड़ के कुत्ते की खरीद पर ED की दबिश, ब्रीडर की जांच में बड़े खुलासे

(ED Raids on Purchase of Dog, Image Credit: satishcadaboms insta)

Modified Date: April 18, 2025 / 04:11 pm IST
Published Date: April 18, 2025 4:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 50 करोड़ के वुल्फ डॉग के साथ तस्वीरें वायरल।
  • ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की।
  • डॉग की नस्ल अत्यंत दुर्लभ, वजन 75 किलो, उम्र 8 महीने।
  • सतीश बोले - कुत्ता मेरा नहीं, सिर्फ फोटो खिंचवाई थी।
  • हमें फिल्मी सितारों से भी ज्यादा तवज्जो मिलती है - सतीश

ED Raids on Purchase of Dog: बेंगुलुरू: बेंगुलुरू के एस. सतीश नाम के व्यक्ति के एक वुल्फ डॉग के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने यह दुर्लभ नस्ल का कुत्ता 50 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस दावे के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ईडी को शक है कि इस सौदे में अवैध पैसों का लेन-देन हो सकता है।

सतीश ने बताया- कुत्ता मेरे पास नहीं, सिर्फ फोटो खिंचाई थी

ईडी की जांच के दौरान सतीश ने कहा कि उन्होंने सिर्फ इस वुल्फ डॉग के साथ तस्वीरें क्लिक करवाई थीं और यह कुत्ता उनके पास नहीं है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह डॉग उनके दोस्त के घर पर है। जांच एजेंसी ने उनसे डॉग को पेश करने को कहा है ताकि यह पुष्टि किया जा सके कि ऐसा कोई जानवर वास्तव में खरीदा गया है या नहीं।

कौन हैं एस. सतीश?

ED Raids on Purchase of Dog: 51 वर्षीय एस. सतीश एक दुर्लभ पालतू जानवरों के प्रजनन (ब्रीडिंग) के व्यवसाय में हैं। वह अक्सर महंगे और अनोखे कुत्तों के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक कैडाबॉम्ब ओकामी नामक वुल्फ डॉग के साथ फोटो पोस्ट की थी, जो दिखने में जंगली भेड़िये जैसा है और कोकेशियन शेफर्ड नस्ल का हाइब्रिड बताया जा रहा है।

 ⁠

Read More: Naxal Mukt Chhattisgarh: बड़ेसट्टी गांव बना बस्तर का पहला नक्सल मुक्त गांव, मिलेगा 1 रुपए का इनाम, खुद अमित शाह ने किया ऐलान

क्या है ओकामी डॉग की खासियत?

बताया जा रहा है कि यह डॉग अमेरिका में पाला गया था और इसकी उम्र सिर्फ आठ महीने है। इसका वजन करीब 75 किलो और लंबाई 30 इंच है। सतीश के मुताबिक, यह नस्ल अत्यंत दुर्लभ है और पहले कभी दुनिया में नहीं बेची गई थी। उन्होंने कहा कि, इस पिल्ले को फरवरी में एक ब्रोकर के जरिए खरीदा था। मैंने इस पिल्ले को खरीदने पर 50 मिलियन रुपये खर्च किए हैं।

सतीश ने कहा, मुझे कुत्तों का शौक

एक इंटरव्यू में सतीश ने कहा, मुझे अनोखे कुत्तों का शौक है और मैं चाहता हूं कि भारत में भी लोग इनका अनुभव करें। उन्होंने यह भी कहा कि लोग उनके कुत्तो को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित रहते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा कि, कई बार हमें फिल्मी सितारों से भी ज्यादा तवज्जो मिलती है।

Read More: वीर चोटरानी और अनहत सिंह विश्व स्क्वाश चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।