वीर चोटरानी और अनहत सिंह विश्व स्क्वाश चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

वीर चोटरानी और अनहत सिंह विश्व स्क्वाश चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

वीर चोटरानी और अनहत सिंह विश्व स्क्वाश चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में
Modified Date: April 18, 2025 / 02:48 pm IST
Published Date: April 18, 2025 2:48 pm IST

कुआलालंपुर, 18 अप्रैल (भाषा) भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी वीर चोटरानी और अनहत सिंह ने शुक्रवार को यहां अलग अलग अंदाज में अपने मुकाबले जीतकर विश्व चैम्पियनशिप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट (एशिया) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दूसरी वरीयता प्राप्त चोटरानी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मलेशिया के मोहम्मद सयाफिक कमाल पर 9 . 11, 11 . 6, 11 . 6, 11 . 7 से जीत दर्ज की ।

वहीं महिलाओं के क्वार्टरफाइनल में 17 साल की पांचवीं वरीय अनहत ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए जापान की अकारी मिडोरिकावा को 11-1 11-7 11-5 से मात दी।

 ⁠

अब वह शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त हांगकांग की हेलेन तांग से भिड़ेंगी जिन्होंने भारत की तन्वी खन्ना को शिकस्त दी। तन्वी 5 . 11, 6 . 11, 12 . 10, 9 . 11 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई ।

खन्ना ने पिछले मैच में हांगकांग की एन चिंग चेंग को हराया था ।

टूर्नामेंट के विजेता को नौ से 17 मई तक शिकागो में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा ।

भाषा मोना नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में