Elephant attack: दो दिन में तीन ग्रामीणों की हाथियों ने ली जान, बलरामपुर में नहीं थम रहा गजराज का आतंक

Elephant attack: हाथियों के इस तरह आतंक मचाने से ग्रामीण बेहद भयभीत हैं। वही वन विभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रही है। इस समय महुआ के सीजन चल रहा है और ग्रामीण सुबह से ही जंगलों में महुआ बिनने के लिए पहुंच जा रहे हैं।

Elephant attack: दो दिन में तीन ग्रामीणों की हाथियों ने ली जान, बलरामपुर में नहीं थम रहा गजराज का आतंक
Modified Date: April 2, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: April 2, 2025 5:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खेत गए किसान पर किया हमला
  • जंगल में 10 हाथी कर रहे विचरण
  • महुआ बिनने गई एक महिला को हाथी ने कुचल कर मार दिया

बलरामपुर: Elephant attack, बलरामपुर जिले में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं दे रहा है। आज शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के जोताड़ के जंगल में महुआ बिनने गई एक महिला को हाथी ने कुचल कर मार दिया। पिछले दो दिनों के भीतर जिले में हाथियों के हमले से यह तीसरी मौत है।

हाथियों के इस तरह आतंक मचाने से ग्रामीण बेहद भयभीत हैं। वही वन विभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रही है। इस समय महुआ के सीजन चल रहा है और ग्रामीण सुबह से ही जंगलों में महुआ बिनने के लिए पहुंच जा रहे हैं। महुआ की सुगंध पाकर हाथी भी उस क्षेत्र में आकर्षित हो रहा हैं।

read more: Latest press note of Maoists: छत्तीसगढ़ में युद्ध की स्थिति ही नहीं तो युद्धविराम कैसा?.. सरकार नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार: गृहमंत्री

 ⁠

इसी दौरान आज हाथी ने सुबह के समय एक महिला को कुचल कर मार दिया। महिला अपने पति के साथ महुआ बिनने के लिए जंगल गई हुई थी, तभी यह हादसा हुआ। वन विभाग के टीम ने डेड बॉडी को पीएम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और तात्कालिक सहायता के रूप में ₹25000 की राशि दिया गया है।

बीती रात दल से अलग होकर अकेले घूम रहे दंतैल ने जमकर उत्पात मचाया है। दंतैल हाथी ने अलग-अलग स्थानों पर हमला कर दो ग्रामीणों की जान ले ली। ग्राम फुलवार में दंतैल ने दम्पती पर हमला कर दिया, जिसमें महिला का बायां हाथ उखाड़ दिया, वही मंगलवार को तड़के ग्राम रामपुर में महुआ बीनने गए कमिश्नर कार्यालय के प्यून को पटककर जान ले ली।

read more: BOB Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, इस बैंक में 146 पदों पर निकली बंपर भर्ती, देखें डिटेल्स

खेत गए किसान पर किया हमला

सोमवार की शाम ग्राम फुलवार निवासी उस्मान खान गांव से सटे अपने खेत में लगी गेंहू की फसल की कटाई कर रहा थ। पति को घंटों अकेले खेत में काम करते देख पत्नी अस्मिना खातुन 6 बजे उसे बुलाने पहुंची। इस दौरान अचानक एक दंतैल पहुंचा तथा उस्मान पर पीछे से हमला कर दिया। उसने उस्मान को अपने सूंड में लपेटकर पटक दिया।

जंगल में 10 हाथी कर रहे विचरण

वन परिक्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत छतवा जंगल में 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों की मौजूदगी से क्षेत्र के ग्रामीण हरे हुए हैं। महुआ का सीजन होने के कारण ग्रामीण तड़के अपने घरों से निकल जाते हैं। ऐसे में हमेशा हाथियों से सामना होने का भय बना रहता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com