Bijapur News: बीजापुर में दबोचे गए पांच नक्सली, इधर सुरक्षाबलों ने नाकाम की माओवादियों की ये खौफनाक प्लानिंग

Five Naxalites were caught in Bijapur: एक अन्य घटना में डीमाईनिंग डयूटी के दौरान आज पेद्दाकोरमा कच्चे रास्ते में माओवादियों द्वारा स्टील टिफीन में लगाए गए 02 नग IED को डिटेक्ट कर नष्ट किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2025 / 06:45 PM IST
,
Published Date: June 22, 2025 6:42 pm IST
Bijapur News: बीजापुर में दबोचे गए पांच नक्सली, इधर सुरक्षाबलों ने नाकाम की माओवादियों की ये खौफनाक प्लानिंग
HIGHLIGHTS
  • पांच नक्सलियों को विस्फोटक सामान समेत गिरफ्तार किया गया
  • स्टील टिफीन में लगाए गए 02 नग IED को डिटेक्ट कर नष्ट किया
  • IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली

बीजापुर: Five Naxalites were caught in Bijapur, बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत चार अलग अलग थाना इलाके से पांच नक्सलियों को विस्फोटक सामान समेत गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य घटना में डीमाईनिंग डयूटी के दौरान आज पेद्दाकोरमा कच्चे रास्ते में माओवादियों द्वारा स्टील टिफीन में लगाए गए 02 नग IED को डिटेक्ट कर नष्ट किया गया है।

पुलिस अधिकारी एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि थाना मद्देड़ ईलाके के दुधेड़ा एवं दम्पाया जंगल से 01 माओवादी सहयोगी को विस्फोटक सामग्री, माओवादी वर्दी, पिटठू एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ पकड़ा गया। जिसका नाम संजय मरपल्ली बताया गया।

read more:  Marathi Bhabhi Sexy Video: कैमरे के सामने मराठी भाभी ने दिखाया बोल्ड अवतार, देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये सेक्सी वीडियो 

Bijapur News वहीं डीआरजी बीजापुर और गंगालूर व जांगला थाना इलाके की टीम गश्त सर्चिंग अभियान के दौरान मुतवेंडी के पास जंगल से 03 और जांगला थाना ईलाके से एक माओवादी को विस्फोटक सामान समेत पकड़ा गया है। पांच नक्सलीयों को कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

वहीं एक अन्य नक्सली घटना में माओवादियों के नापाक मंसूबों को बी डी एस ने विफल किया है। डीआरजी एवं बीडीएस की टीम द्वारा पोंजेर -पेददाकोरमा कच्चे मार्ग से 5-5 किग्रा के 02 IED बरामद कर सुरक्षित नष्ट किया गया। आज बीजापुर से डीआरजी और बीडीएस की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग के लिए पोंजेर से पेददाकोरमा की ओर निकली थी। डीमाईनिंग डयूटी के दौरान आज पेद्दाकोरमा कच्चे रास्ते में माओवादियों द्वारा स्टील टिफीन में लगाए गए 02 नग IED को Detect किया गया।

read more:  Bike Stunt Viral Video: बाइकर गैंग का हाईवे पर खतरनाक स्टंट, इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो देख 10 लाख लोग चौंके, पुलिस अब भी खामोश

बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा बरामद IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया। माओवादियों के द्वारा IED 400 से 500 मीटर की दूरी पर नदी एवं नदी के ऊपर लगाया गया था। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुऐ, IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली है।