Bike Stunt Viral Video: बाइकर गैंग का हाईवे पर खतरनाक स्टंट, इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो देख 10 लाख लोग चौंके, पुलिस अब भी खामोश

बाइकर गैंग का हाईवे पर खतरनाक स्टंट, इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो देख 10 लाख लोग चौंक...Bike Stunt Viral Video: Biker gang does dangerous

  • Reported By: Prakash Kumar

    ,
  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 06:10 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 06:10 PM IST

Bike Stunt Viral Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • केशकाल में बेखौफ बाइकर्स का आतंक,
  • हाईवे पर स्टंटबाजी कर फैला रहे दहशत,
  • वायरल वीडियो देख 10 लाख लोग चौंके,

केशकाल: Bike Stunt Viral Video: केशकाल घाटी और नगर क्षेत्र इन दिनों बेखौफ बाइकर्स के आतंक से दहशत में है। ये बाइकर्स खुलेआम राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर की सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। तेज रफ्तार में बाइक चलाना, एक पहिये पर बाइक दौड़ाना और अचानक मोड़ पर स्टंट करते हुए ये युवा न केवल अपनी बल्कि आम जनता की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।

Read More : Husband Killed Wife: पति की थी तगड़ी चाहत, पत्नी ने किया इंकार तो गुस्से में उठाया खौफनाक कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

Bike Stunt Viral Video: बीते कुछ दिनों में स्टंटबाजी करते हुए कई बाइकर्स सड़क दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। घायल अवस्था में जब ये अस्पताल पहुंचते हैं, तब भी उनकी बदमिजाजी कम नहीं होती। अस्पताल स्टाफ के अनुसार इलाज के दौरान ये युवक स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार और पहलवानी करते नजर आते हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि इन स्टंटबाजों को न तो पुलिस का कोई खौफ है और न ही मौत का डर। ये युवा अपने स्टंट की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं। इन वीडियो पर अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं, जिससे यह सिलसिला और भी बढ़ता जा रहा है।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम के सहयोगी चौकीदार बल्लू गिरफ्तार, ब्लैक बैग जलाकर छिपा रहे थे राज़, SIT ने इंदौर में दबोचा

Bike Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर इन वीडियो की वायरलता से अन्य युवा भी इस खतरनाक ट्रेंड को अपनाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन बाइकर्स के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया चालकों को हमेशा खतरे का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद केशकाल पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। IBC24 में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद अब सभी की निगाहें केशकाल पुलिस पर टिकी हैं कि आखिर कब इन खतरनाक स्टंटबाजों पर शिकंजा कसा जाएगा। क्या पुलिस इन पर नकेल कस पाएगी या फिर यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?

"केशकाल स्टंट वीडियो" कहां देखे जा रहे हैं और इन्हें कौन अपलोड कर रहा है?

केशकाल के युवा बाइकर्स द्वारा किए गए स्टंट वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जा रहे हैं। इन्हें लाखों लोग देख रहे हैं, जिससे अन्य युवा भी इन्हें फॉलो कर रहे हैं।

क्या "केशकाल पुलिस कार्रवाई" अभी तक हुई है?

स्थानीय लोगों के अनुसार, अभी तक कोई ठोस पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के बाद अब पुलिस पर दबाव बढ़ा है।

"केशकाल बाइकर्स हादसा" के कितने मामले सामने आ चुके हैं?

बीते कुछ दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां स्टंटबाजी के दौरान बाइकर्स सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

"केशकाल में स्टंटबाजी" पर सरकार या प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया है?

फिलहाल प्रशासन की तरफ से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, लेकिन मीडिया में मुद्दा उठने के बाद उम्मीद है कि जल्द कोई सख्त कदम उठाया जाएगा।

क्या "स्टंट वीडियो वायरल" होना अपराध की श्रेणी में आता है?

यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर जान जोखिम में डालकर स्टंट करता है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करता है, तो यह आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आ सकता है।