Reported By: Prakash Kumar
,Bike Stunt Viral Video | Image Source | IBC24
केशकाल: Bike Stunt Viral Video: केशकाल घाटी और नगर क्षेत्र इन दिनों बेखौफ बाइकर्स के आतंक से दहशत में है। ये बाइकर्स खुलेआम राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर की सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। तेज रफ्तार में बाइक चलाना, एक पहिये पर बाइक दौड़ाना और अचानक मोड़ पर स्टंट करते हुए ये युवा न केवल अपनी बल्कि आम जनता की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।
Bike Stunt Viral Video: बीते कुछ दिनों में स्टंटबाजी करते हुए कई बाइकर्स सड़क दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। घायल अवस्था में जब ये अस्पताल पहुंचते हैं, तब भी उनकी बदमिजाजी कम नहीं होती। अस्पताल स्टाफ के अनुसार इलाज के दौरान ये युवक स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार और पहलवानी करते नजर आते हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि इन स्टंटबाजों को न तो पुलिस का कोई खौफ है और न ही मौत का डर। ये युवा अपने स्टंट की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं। इन वीडियो पर अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं, जिससे यह सिलसिला और भी बढ़ता जा रहा है।
Bike Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर इन वीडियो की वायरलता से अन्य युवा भी इस खतरनाक ट्रेंड को अपनाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन बाइकर्स के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया चालकों को हमेशा खतरे का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद केशकाल पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। IBC24 में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद अब सभी की निगाहें केशकाल पुलिस पर टिकी हैं कि आखिर कब इन खतरनाक स्टंटबाजों पर शिकंजा कसा जाएगा। क्या पुलिस इन पर नकेल कस पाएगी या फिर यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?