Ambikapur News: नदी में अचानक आयी बाढ़ में बह गए दो बच्चों समेत चार लोग, तलाश में जुटी SDRF और प्रशासन की टीमें
Ambikapur News: सभी चारों का दूसरे दिन यानी शुक्रवार सुबह भी पता नहीं चलने पर आज ग्रामीणों इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को देते हुए नदी में बहे सभी 04 लोगों को ढूंढने के लिए गुहार लगाई है।
Ambikapur News, image source: ibc24
- सरगुजा में बीते 04 दिनों से हो रहीं जोरदार बारिश
- नदी में बहने वालों में 02 मासूम और 02 महिला
- नदी पार करने के दौरान अचानक आई बाढ़
अंबिकापुर: Ambikapur News, छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बीते 04 दिनों से हो रहीं जोरदार बारिश से कहीं राहत है। तो कहीं ये बारिश आफत भी बन चुकी है। सरगुजा के सीतापुर ब्लॉक के सरहदी ग्राम ढोंढागांव में बीते गुरुवार को मैनी नदी के किनारे जंगली मशरूम निकालने गए 04 ग्रामीण नदी पार करने के दौरान अचानक आई बाढ़ के दौरान नदी में जा बहे। वहीं नदी में बहने वालों में 02 मासूम और 02 महिला समेत कुल 04 लोग शामिल है।
सभी चारों का दूसरे दिन यानी शुक्रवार सुबह भी पता नहीं चलने पर आज ग्रामीणों इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को देते हुए नदी में बहे सभी 04 लोगों को ढूंढने के लिए गुहार लगाई है। जिसके बाद आज सुबह से ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम SDRF की मदद लेते हुए मैनी नदी में बहे सभी 04 लोगों की पता तलाश शुरू कर दी है।
Ambikapur News, वहीं पूरे मामले में ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां की दो महिलाएं अपने 02 मासूम बच्चों के साथ जंगली मशरूम निकालने के लिए मैनी नदी के पास गए थे, जो वापस नहीं लौटे है और सभी नदी में जा बहे है। जो 24 घंटे से ज्यादा समय होने पर सभी 04 लोगों का पता नहीं चल पाया है। इसलिए वे काफी परेशान हैं।
वहीं पूरे मामलें में सीतापुर SDM नीरज कौशिक ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा SDRF की मदद लेते हुए राहत बचाव कार्य तुरंत करते हुए मैनी नदी में बहे सभी 04 लोगों की पता तलाश करने टीम सुबह से लगी हुई है जो आज शाम तक किसी का पता नहीं पाया है।
read more: उप्र: निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत, चार अन्य श्रमिक घायल
Ambikapur News, मैनी नदी में पानी अचानक से बढ़ गया है इसलिए SDRF की टीम को सभी को ढूंढने में मशक्कत करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन की टीम द्वारा सभी 04 को ढूंढने प्रयास जारी है। वहीं बीते 09 घंटे से SDRF की टीम का रेस्क्यू जारी है लेकिन अब तक SDRF की टीम द्वारा नदी में बहे सभी 04 लोगों को ढूंढने में सफलता हाथ नहीं लग सकी है।

Facebook



