Ambikapur News: नदी में अचानक आयी बाढ़ में ​बह गए दो बच्चों समेत चार लोग, तलाश में जुटी SDRF और प्रशासन की टीमें

Ambikapur News: सभी चारों का दूसरे दिन यानी शुक्रवार सुबह भी पता नहीं चलने पर आज ग्रामीणों इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को देते हुए नदी में बहे सभी 04 लोगों को ढूंढने के लिए गुहार लगाई है।

Ambikapur News: नदी में अचानक आयी बाढ़ में ​बह गए दो बच्चों समेत चार लोग, तलाश में जुटी SDRF और प्रशासन की टीमें

Ambikapur News, image source: ibc24

Modified Date: June 20, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: June 20, 2025 9:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरगुजा में बीते 04 दिनों से हो रहीं जोरदार बारिश
  • नदी में बहने वालों में 02 मासूम और 02 महिला
  • नदी पार करने के दौरान अचानक आई बाढ़

अंबिकापुर: Ambikapur News, छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बीते 04 दिनों से हो रहीं जोरदार बारिश से कहीं राहत है। तो कहीं ये बारिश आफत भी बन चुकी है। सरगुजा के सीतापुर ब्लॉक के सरहदी ग्राम ढोंढागांव में बीते गुरुवार को मैनी नदी के किनारे जंगली मशरूम निकालने गए 04 ग्रामीण नदी पार करने के दौरान अचानक आई बाढ़ के दौरान नदी में जा बहे। वहीं नदी में बहने वालों में 02 मासूम और 02 महिला समेत कुल 04 लोग शामिल है।

सभी चारों का दूसरे दिन यानी शुक्रवार सुबह भी पता नहीं चलने पर आज ग्रामीणों इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को देते हुए नदी में बहे सभी 04 लोगों को ढूंढने के लिए गुहार लगाई है। जिसके बाद आज सुबह से ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम SDRF की मदद लेते हुए मैनी नदी में बहे सभी 04 लोगों की पता तलाश शुरू कर दी है।

read more:  Brother Sister Marriage: ‘ये मेरा भाई नहीं पति है’.. बेटी के वीडियो देख परिजनों के उड़े होश, घर से भागकर मंदिर में दोनों ने रचाई थी शादी

 ⁠

Ambikapur News, वहीं पूरे मामले में ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां की दो महिलाएं अपने 02 मासूम बच्चों के साथ जंगली मशरूम निकालने के लिए मैनी नदी के पास गए थे, जो वापस नहीं लौटे है और सभी नदी में जा बहे है। जो 24 घंटे से ज्यादा समय होने पर सभी 04 लोगों का पता नहीं चल पाया है। इसलिए वे काफी परेशान हैं।

वहीं पूरे मामलें में सीतापुर SDM नीरज कौशिक ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा SDRF की मदद लेते हुए राहत बचाव कार्य तुरंत करते हुए मैनी नदी में बहे सभी 04 लोगों की पता तलाश करने टीम सुबह से लगी हुई है जो आज शाम तक किसी का पता नहीं पाया है।

read more:  उप्र: निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत, चार अन्य श्रमिक घायल

Ambikapur News, मैनी नदी में पानी अचानक से बढ़ गया है इसलिए SDRF की टीम को सभी को ढूंढने में मशक्कत करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन की टीम द्वारा सभी 04 को ढूंढने प्रयास जारी है। वहीं बीते 09 घंटे से SDRF की टीम का रेस्क्यू जारी है लेकिन अब तक SDRF की टीम द्वारा नदी में बहे सभी 04 लोगों को ढूंढने में सफलता हाथ नहीं लग सकी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com