Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : रिश्तों में कड़वाहट के बीच रजत देगा सवि को सरप्राइज, सई बनेगी आईपीएस ऑफिसर, हंगामे से भरा होगा अगला एपिसोड

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : रिश्तों में कड़वाहट के बीच रजत देगा सवि को सरप्राइज, सई बनेगी आईपीएस ऑफिसर, हंगामे से भरा होगा अगला एपिसोड

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : रिश्तों में कड़वाहट के बीच रजत देगा सवि को सरप्राइज, सई बनेगी आईपीएस ऑफिसर, हंगामे से भरा होगा अगला एपिसोड

GHKKP, Source: tiny_tot_amayra instagram

Modified Date: January 9, 2025 / 11:30 am IST
Published Date: January 9, 2025 11:30 am IST

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : स्टारप्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लंबे समय से ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। पिछले एपिसोड में आपने देखा कि रजत की मां भाग्यश्री सवि को घर वापस चलने के लिए मानने की कोशिश करती हैं।

 

Read More: Aashiqui 3 Movie Update : ‘आशिकी 3’ को लेकर आया बड़ा अपडेट.. ये एक्ट्रेस हुई फिल्म से बाहर, जानें कब से होगी शूटिंग शुरू..

 ⁠

 

फिर कहती है रजत की मां कहती हैं ऐसा मत कर सवी उस छोटी सी बच्ची पर क्या बीतेगी? तुम दोनों अलग रूम में रह लेना एक-दूसरे की तरफ भी मत देखना लेकिन तेरे आगे हाथ जोड़ती हूं, उस बच्ची से एक बार फिर उसकी मां मत छीन। तुम दोनों ने शादी भी उसी के लिए की थी न फिर ये सई के साथ बिताए पल याद करती हैं और ठक्कर फैमिली में सई के कमरे में रहने का फैसला करती हैं।

 

रजत ने सवि की दिलाई फैमिली की याद

रजत सई के साथ मिलकर कमरे को सजाता हैं और सवि की फैमिली की तस्वीरें लगी होती हैं। जिसे देखकर सवि भावुक हो जाती है। रजत सवि से कहता तुम एक बार अलमारी चेक कर लेना। जब सवि अलमारी खोलती है तो उसे यूपीएससी की किताबें दिखेंगी।

 

सवि ने अर्श का किया मुंह काला

सवि को उसकी नंद याद दिलाती हैं ये जो कुछ भी हुआ हैं वो अर्श का किया है। तभी सवि भवी के साथ ऑफिस पहुंच जाती है। अर्श सवि को देख भड़क जाता है और तब सवि कहती है कि तुमने एआई से विडियो बनाकर रजत को भेजा था। हमारे रिश्ते को बर्बाद करना चाहा था। अब इसका नतीजा भुग्तो फिर वो अर्श के ऊपर कालिख फेंक देती है।

अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा?

आपको बता दें सवि सई को परी बनाती हैं। लेकिन रजत ने सवि को सरप्राइज देने का प्लान बनाता है और सई की मदद लेगा। रजत सई को आईपीएस की वर्दी पहनाएगा और सई के एंट्री पर कहा जाएगा कि लेट आईपीएस विराट चव्हाण और लेट डॉक्टर सई चव्हाण की बेटी लेट आईपीएस सवि चव्हाण आ रही हैं।

साथ ही घर के सभी लोग सवि के फैमिली के किरदार बन उसे उसका सपना याद दिलाते हैं। वहीं सवि सई को देख इमोशनल हो जाती हैं। जब सबको उनके फैमिली मेंमबर्स के रूप में देखती हैं उन्हें आजुबा के साथ-साथ सब याद आता है और वो भावुक होते नजर आएंगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years