Youtuber Jyoti Malhotra, image source: Jyoti Malhotra instagram
नई दिल्ली: Youtuber Jyoti Malhotra, पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में Youtuber ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा सरकार अब सोशल मीडिया पर सक्रिय Youtubers और इंफ्लुएंसर्स के लिए सख्त कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश पर अब इस वर्ग के लिए नए दिशा-निर्देश और नियम-कानून बनाए जा सकते हैं। खासकर ट्रैवल ब्लॉगर्स द्वारा तैयार किए जाने वाले कंटेंट को लेकर विशेष नियम बनाए जाने की संभावना है।
सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने होम विभाग के अधिकारियों को इस विषय में स्पष्ट निर्देश दिए हैं और जल्द ही एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का ड्राफ्ट तैयार करने को कहा गया है। इस प्रक्रिया में गृह विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग समेत कई अन्य विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा।
हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में जिलों के SSP, CP और DC के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
बैठक में Youtuber ज्योति मल्होत्रा का मुद्दा भी सामने आया, जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और Youtubers द्वारा बनाए जा रहे कंटेंट की निगरानी को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई।
read more: चीन, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ मिलकर सीपीईसी को विस्तारित करने पर सहमति जताई
गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था, जहां विभिन्न जांच एजेंसियों ने उनसे कई दौर की पूछताछ की। उनकी पाकिस्तान यात्रा और पाक उच्चायोग से संपर्क को लेकर कई सवाल पूछे गए। जांच के दौरान पुलिस को उनका एक टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला है, जिसे जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, उस मोबाइल से डिलीट किए गए डेटा को रिकवर करने की प्रक्रिया जारी है।