Hanumangarh Viral Video: हनुमानगढ़ में टोल प्लाजा पर बवाल! टोलकर्मी ने कार चालक के सिर पर मारी ईंट, CCTV में कैद हुई वारदात
Hanumangarh Viral Video: हनुमानगढ़ में टोल प्लाजा पर बवाल! टोलकर्मी ने कार चालक के सिर पर मारी ईंट, CCTV में कैद हुई वारदात Hanumangarh News
Hanumangarh Viral Video/Image Source: IBC24
- हनुमानगढ़ में टोल प्लाजा पर विवाद,
- टोलकर्मी ने कार चालक के सिर पर मारी ईंट,
- CCTV में कैद हुई वारदात,
हनुमानगढ़/रंजन दवे : Hanumangarh News जिले के टाउन क्षेत्र स्थित कोहला टोल प्लाजा पर रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कार चालक और टोलकर्मी के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। टोल वसूली को लेकर शुरू हुई कहासुनी हाथापाई तक पहुंच गई और देखते ही देखते टोलकर्मी ने कार चालक के सिर पर ईंट से हमला कर दिया।
Read More : “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल
Hanumangarh Viral Video: घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायल कार चालक की पहचान टाउन क्षेत्र के 22 एनडीआर निवासी अनिल के रूप में हुई है, जिसे गंभीर चोटें आने के बाद तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अनिल की कार को टोल प्लाजा पर रोका गया था। टोल शुल्क को लेकर टोलकर्मियों से कहासुनी शुरू हुई जो जल्दी ही धक्का-मुक्की और थप्पड़ों में बदल गई।
Hanumangarh Viral Video: इसी दौरान एक टोलकर्मी ने पास में रखी ईंट उठाकर अनिल के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



