Haarsh Limbachiyaa : हर्ष लिंबाचिया ने किया चौंकाने वाला खुलासा, संजय लीला भंसाली के सेट पर देखा कुछ ऐसा, डर कर भाग गये थे अभिनेता..

Haarsh Limbachiyaa : हर्ष लिंबाचिया ने किया चौंकाने वाला खुलासा, संजय लीला भंसाली के सेट पर देखा कुछ ऐसा, डर कर भाग गये थे अभिनेता

Haarsh Limbachiyaa : हर्ष लिंबाचिया ने किया चौंकाने वाला खुलासा, संजय लीला भंसाली के सेट पर देखा कुछ ऐसा, डर कर भाग गये थे अभिनेता..

Haarsh Limbachiyaa, Source : Harssh Limbachiyaa instagram

Modified Date: January 11, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: January 11, 2025 2:55 pm IST

Haarsh Limbachiyaa : मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली एक टफ फिल्ममेकर के रूप में जाने जाते हैं। उनके बारे में ये बातें बहुत मशहूर हैं कि उन्हें सेट पर काफी गुस्सा आ जाता है। हर्ष लिंबाचिया ने हाल ही में अपना पुराना वक्त याद करते हुए संजय लीला भंसाली से अपनी मुलाकात का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि जब वह भंसाली के सेट पर एक असिस्टेंट के तौर पर काम करने गए थे, तो उन्होंने भंसाली को एक अन्य असिस्टेंट को डांटते हुए सुन लिया था। इस कारण वह काफी डर गए थे और तुंरत सेट छोड़कर भाग गए।

 

Read More : Game Changer Day 1 Box Office Collection: गेम चेंजर फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल, ‘पुष्पा 2’ का हिला दिया सिंहासन, जानें पहले दिन का कलेक्शन 

 ⁠

 

आपको बता दें कि मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली काफी स्ट्रिक्ट डायरेक्टर के रूप में जाने जाते है। वो जब तक किसी सीन की शूटिंग को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो जाते तब तक उसे फाइनल नहीं करते हैं। सेट पर उनके चीखने, चिल्लाने, स्टार्स, असिस्टेंट्स को डाटने के किस्से पहले भी कई लोगों ने बताए हैं।

 

संजय लीला भंसाली के सेट पर हर्ष का अनुभव…

कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने भारती टीवी के यूट्यूब चैनल पर बताया कि जब राम-लीला फिल्म की शूटिंग चल रही थी , तब वो एक असिस्टेंट को तौर पर संजय लीला भंसाली के सेट पर गए थे। उन्होंने संजय भंसाली को एक स्क्रिप्ट सुनाई थी। इसके बाद उन्होंने हर्ष को जॉब भी ऑफर की थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने भंसाली को असिस्टेंट के साथ गाली-गलौज करते देखा तो हर्ष वहां से भाग निकले।

हर्ष ने भंसाली को सुनाई एक स्क्रिप्ट..

हर्ष यूट्यूब चैनल भारती टीवी पर आए और उन्होंने अपना पुराना वक्त याद किया। हर्ष ने कहा, मैं कई साल पहले भंसाली से मिला था और मैंने उनको डबल मीनिंग सेक्स कॉमेडी की स्क्रिप्ट सुनाई। मुझे नहीं पता कि मैंने उनको ये क्यों सुनाया, लेकिन इसके बाद वो बहुत हंसे। उन्होंने कहा हर्ष मैं इसे प्रोड्यूस नहीं कर सकता, लेकिन ये स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। तुमको मेरे साथ आकर काम करना चाहिए, मुझे तुम्हारे अंदर हुनर नजर आता है।

हर्ष ने बताया कि उस समय वह इंडस्ट्री में नए थे और भंसाली से अपनी तारीफ सुनकर बहुत खुश हो गए थे। मैं उस वक्त कॉमेडी सर्कस किया करता था, लेकिन मैंने टीवी का सारा काम छोड़ दिया और मैं गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट पर पहुंच गया।

2017  में हुई थी हर्ष की शादी 

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी 3 दिसंबर, 2017 को हुई थी। दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। भारती और हर्ष की मुलाकात कॉमेडी सर्कस के सेट पर हुई थी, जहां हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे और भारती परफ़ॉर्म करती थीं। दोनों ने तकरीबन 7 साल तक डेटिंग करने के बाद एक-दूसरे को अपना हमसफर चुना था। भारती और हर्ष ने 3 अप्रैल, 2022 को अपने बेटे लक्ष्य गोला सिंह का स्वागत किया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years