Holashtak 2025: होलाष्टक का शुभारंभ आज से शुरू, यहां देखें क्या करें और क्या ना करें

Holashtak 2025: होलाष्टक का शुभारंभ आज से शुरू, यहां देखें क्या करें और क्या ना करें

Holashtak 2025: होलाष्टक का शुभारंभ आज से शुरू, यहां देखें क्या करें और क्या ना करें

Holashtak 2025/ Image Credit: Meta AI

Modified Date: March 7, 2025 / 06:51 pm IST
Published Date: March 7, 2025 6:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आज 7 मार्च से होलाष्टक का शुभारंभ हो गया है।
  • होलाष्टक के इन आठ दिनों में सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य बंद रहते हैं।
  • इस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करने की सलाह दी जाती है।

नई दिल्ली। Holashtak 2025: आज यानी 7 मार्च से होलाष्टक का शुभारंभ हो गया है। जिसका समापन 14 मार्च को होगा। होलाष्टक के इन आठ दिनों में सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य बंद रहते हैं, क्योंकि ये दिन अशुभ माने गए हैं। कहा जाता है कि इस आठ दिनों में भक्त प्रहलाद को उनके पिता हिरण्यकश्यप ने प्रताड़ित किया था। साथ ही मान्यता है कि इन दिनों में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से बचना चाहिए। तो चलिए जानते हैं होलाष्टक में कौन से कार्य करने चाहिए और कौन से नहीं।

Read More: Police Alert On Holi: होली त्योहार को लेकर एक्शन मोड पर आया पुलिस प्रशासन, शहरभर के करीब 40 से ज्यादा गुंडे-बदमाशों को दी ये हिदायत

ना करें ये काम

इस दौरान नया व्यवसाय शुरू न करें।
इस अवधि में बाल और नाखून न कांटें।
इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य जैसे – विवाह, कपड़े, आभूषण खरीदना, मुंडन संस्कार, नामकरण संस्कार, गृह प्रवेश आदि काम नहीं करने चाहिए।

 ⁠

Read More: Saturday Ka Rashifal: मिथुन समेत इन 5 राशि वाले जातकों के जीवन में आएगी खुशहाली, शनिदेव और हनुमान जी की कृपा से करियर में मिलेगी तरक्की

करें ये काम

इस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करने की सलाह दी जाती है।
इन दिनों में आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में शामिल होना चाहिए।
इन दिनों में हवन, मंत्र जप जरूर करना चाहिए।
इस काल में जरूरतमंद लोगों को कपड़े, अन्न और धन का दान करना चाहिए।
होलाष्टक के दौरान प्रतिदिन अपने घर और पूजा कक्ष की सफाई करनी चाहिए।


लेखक के बारे में