Holiday on Chhath: छठ महापर्व पर प्रदेश में सरकारी छुट्टी, BJP सरकार ने किया ऐलान, सोमवार को नहीं खुलेंगे सरकारी दफ्तर और स्कूल

Holiday on Chhath: छठ महापर्व पर प्रदेश में सरकारी छुट्टी, BJP सरकार ने किया ऐलान, सोमवार को नहीं खुलेंगे सरकारी दफ्तर और स्कूल

Holiday on Chhath: छठ महापर्व पर प्रदेश में सरकारी छुट्टी, BJP सरकार ने किया ऐलान, सोमवार को नहीं खुलेंगे सरकारी दफ्तर और स्कूल

Holiday on Chhath/Image Source: IBC24

Modified Date: October 26, 2025 / 08:44 am IST
Published Date: October 26, 2025 8:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में छठ पर्व पर सरकारी अवकाश,
  • CM ने किया अवकाश का एलान,
  • 27 अक्टूबर को घोषित किया छुट्टी का दिन,

नई दिल्ली: Holiday on Chhath: पुरे देश में बड़े ही धूमधाम से छठ पर्व मनाया जा रहा हैं। जिसकी भव्यता अलग अलग जगहों से समाने आ रही है वहीं कई राज्यों में छठ पर्व पर अवकाश भी घोषित किये गए है इसी क्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छठ पर्व के अवसर पर सोमवार 27 अक्टूबर को सरकारी अवकाश की घोषणा की है।

Delhi News: सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि चार दिन के इस पर्व का तीसरा दिन सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन व्रती सूर्यास्त के समय नदी या तालाब के किनारे जाकर अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिन सुबह से ही परिवार पूजन और तैयारियों में व्यस्त रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस दिन सार्वजनिक अवकाश का निर्णय लिया है।

Holiday on Chhath: छठ पर्व आस्था, श्रद्धा और स्वच्छता का प्रतीक है और यह प्रकृति, जल और सूर्य की उपासना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। दिल्ली सरकार ने सभी छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और आवश्यक सुविधाओं का विशेष इंतजाम किया है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और आराम से पूजा कर सकें।

 ⁠

यहाँ भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।