Amit Shah On Wakf Amendment Bill 2025: वक्फ बिल पर लोकसभा में जमकर गरजे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- ‘वक्फ में नहीं आएगा एक भी गैर-मुस्लिम…’

Amit Shah On Wakf Amendment Bill 2025: वक्फ बिल पर लोकसभा में जमकर गरजे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- 'वक्फ में नहीं आएगा एक भी गैर-मुस्लिम...'

Amit Shah On Wakf Amendment Bill 2025: वक्फ बिल पर लोकसभा में जमकर गरजे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- ‘वक्फ में नहीं आएगा एक भी गैर-मुस्लिम…’

Amit Shah On Wakf Amendment Bill 2025/ Image Credit: sansad TV

Modified Date: April 2, 2025 / 08:18 pm IST
Published Date: April 2, 2025 8:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लोकसभा में वक्फ संसोधन बिल पेश किया गया।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में विपक्ष को करारा जवाब दिया।

नई दिल्ली। Amit Shah On Wakf Amendment Bill 2025:  लोकसभा में वक्फ संसोधन बिल पेश किया गया। जिसे लेकर सियासी गर्माहट देखी गई। इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से पक्ष रखने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में अपने दलीले से विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वहीं इसका उद्देश्य देशभर के वक्फ बोर्डों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में विपक्ष को करारा जवाब दिया।

Read More: Chhattisgarh Transfer-Posting News: छत्तीसगढ़ सचिवालय में तबादले.. वंदना भारती को PHE से भेजा गया सीएम सेक्रेट्रिएट

उन्होंने कहा कि, “आप (विपक्ष) इस देश को तोड़ देंगे। इस सदन के माध्यम से मैं देश के मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि, आपके वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा। इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल क्या करेंगे? वक्फ की संपत्तियां बेचने वालों को पकड़कर बाहर निकालेंगे, वक्फ के नाम पर अपनी संपत्तियां 100 साल के लिए पट्टे पर देने वालों को पकड़ेंगे। वक्फ की आय कम हो रही है, जिस आय से हमें अल्पसंख्यकों के लिए विकास करना है और उन्हें आगे बढ़ाना है, वह पैसा चोरी हो रहा है। वक्फ बोर्ड और काउंसिल उसे पकड़ेंगे।”

 ⁠

Read More: Today News and LIVE Update 02 April 2025: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश.. जारी है सरकार और विपक्षी दलों के बीच चर्चा..

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “वक्फ अधिनियम और बोर्ड 1995 में लागू हुआ। गैर-मुस्लिमों को शामिल करने के बारे में सभी तर्क वक्फ में हस्तक्षेप के बारे में हैं। सबसे पहले, कोई भी गैर-मुस्लिम वक्फ में नहीं आएगा। इसे स्पष्ट रूप से समझें। धार्मिक संस्थानों का प्रबंधन करने वालों में किसी भी गैर-मुस्लिम को शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है; हम ऐसा नहीं करना चाहते हैं। यह एक बहुत बड़ी गलत धारणा है कि यह अधिनियम मुसलमानों के धार्मिक आचरण में हस्तक्षेप करेगा और उनके द्वारा दान की गई संपत्ति में हस्तक्षेप करेगा। यह गलत धारणा अल्पसंख्यकों में अपने वोट बैंक के लिए डर पैदा करने के लिए फैलाई जा रही है।”

Read More: Waqf Amendment Bill 2025: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मोदी सरकार को चेतावनी.. नया वक़्फ़ बिल पास हुआ तो देशभर में होगा आंदोलन

Amit Shah On Wakf Amendment Bill 2025:  वहीं शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, “शिवसेना और मेरे नेता एकनाथ शिंदे की ओर से मैं इस विधेयक का पूर्ण समर्थन करता हूं। यह एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है। पहले अनुच्छेद 370, फिर ट्रिपल तलाक और CAA, और अब यह विधेयक गरीबों के कल्याण के लिए इस सदन में लाया गया है। उनका (UBT के अरविंद सावंत) भाषण सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। यह बहुत चौंकाने वाला था। मैं UBT से एक सवाल पूछना चाहता हूं, उन्हें अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि क्या वे आज बालासाहेब (ठाकरे) जीवित होते तो भी यही बोलते? आज यह स्पष्ट है कि UBT किसकी विचारधारा को अपना रही है और इस विधेयक का विरोध कर रही है। उनके पास अपनी गलतियों को सुधारने, अपने इतिहास को फिर से लिखने और अपनी विचारधारा को जीवित रखने का एक सुनहरा अवसर था। लेकिन UBT ने पहले ही उनकी विचारधारा को कुचल दिया। अगर बालासाहेब आज यहां होते और UBT का असहमति नोट पढ़ते, तो उन्हें बहुत दुख होता”

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में