Home » Ibc24 Originals » Waqf Amendment Bill introduced in Lok Sabha, Home Minister Amit Shah discussing the bill
Today News and LIVE Update 02 April 2025 | Image- IBC24 News File
ग्वालियर
जीवाजी विवि में NSUI के प्रदर्शन पर बड़ी कार्रवाई,
विवि थाना पुलिस ने NSUI प्रदेश सहसचिव को लिया हिरासत में,
राजवंश भारद्वाज को लिया हिरासत में,
कल किया था प्रदर्शन,
प्रदर्शन के दौरान यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन ओर बंगले पर लिखा था भ्रष्ट कुलसचिव,
चोर कुलसचिव।
बीजापुर- युवती से दुष्कर्म का मामला आया सामने
मिर्ची तोड़ने तेलंगाना के मुलुगु जिला गई थी युवती
BJP मंडल अध्यक्ष रामलला शेखर पर FIR दर्ज
आरोपी को वेंकटापुरम पुलिस ने लिया हिरासत में
बीजापुर जिले के रहने वाली है पीड़ित युवती
रायसेन-
रोजगार सहायिका रुक्मणी गुर्जर की सेवा समाप्त
शिक्षक पति लक्ष्मण सिंह गुर्जर को किया निलंबित
लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने पत्नी के नाम से ली थी रिश्वत
PM आवास, शौचालय निर्माण के नाम पर करीब 30 हजार रु लिए थे
CEO अंजू पवन भदोरिया से की थी शिकायत
पति-पत्नी दोषी पाए जाने पर की गई कार्रवाई
ग्राम पंचायत हिनोतिया खालसा का मामला
रायपुर:नगर निगम में कल होगा जोन अध्यक्ष का चुना
जोन 2 को छोड़कर 9 वार्ड समितियों का कल होगा चुनाव
जोन 2 के अलावा सभी जोन कार्यालय में 12.30 बजे से होगा चुनाव
12.30 से 12.45 तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत होगा
12.45 से एक बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी
एक बजे से 1.15 तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे
1.15 से 1.45 तक होगा मतदान
मतदान के बाद तुरंत मतगणना से घोषित होंगे परिणाम
अब तक संपति कर नहीं भरने वालों को शासन से मिली बड़ी राहत
संपत्तिकर भुगतान के लिए दी गई विशेष छूट
संपत्ति कर भुगतान के लिए बढ़ाई गई तारीख
30 अप्रैल तक लोग अब कर सकेंगे संपत्तिकर जमा
पहले 31 मार्च तय की गई थी तारीख
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने जारी किया आदेश
संपत्तिकर भुगतान के लिए दी गई विशेष छूट*
संपत्ति कर भुगतान के लिए बढ़ाई गई तारीख
30 अप्रैल तक लोग अब कर सकेंगे संपत्तिकर जमा
पहले 31 मार्च तय की गई थी तारीख
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने जारी किया आदेश
अगले एक माह तक देर से भुगतान करने वालो को नहीं देना होगा सरचार्ज
रतलाम-
पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकी
व्हाट्सएप पर जान से मारने की मिली धमकी
घर से बाहर निकले तो जीवन समाप्त
BJP के वरिष्ठ नेता हैं हिम्मत कोठारी
माणक चौक थाना पुलिस ने किया FIR दर्ज
अंबिकापुर-
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान
कानून व्यवस्था को लेकर बोले भगत
कानून व्यवस्था की बदहाली से ध्यान हटाने कार्रवाई की जाती है
CBI और ED की कार्रवाई की जाती है
अंबिकापुर-
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान
पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR पर बोले
सरकार के खिलाफ बात करने वालों पर कार्रवाई की जा रही
राज्य के बिगड़ती क़ानून व्यवस्था से ध्यान भटकाने कार्रवाई हो रही
कांग्रेस इस कार्रवाई से नहीं डरने वाली है: अमरजीत
महासमुंद- राजस्व निरीक्षक दौलत राम ठाकुर निलंबित
कारण बताओ नोटिस का नहीं मिला संतोषप्रद जवाब
बिना सूचना छुट्टी पर रहने पर नोटिस हुआ था जारी
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने किया निलंबित
जबलपुर- धर्मांतरण के आरोप पर ईसाई धर्मगुरुओं से मारपीट मामला
रांझी थाना पुलिस ने अब तक नहीं आरोपियों पर कार्यवाई
ईसाई धर्मावलंबियों के साथ युवक कांग्रेस का विरोध
युवक कांग्रेस ने किया रांझी पुलिस थाने का घेराव
अगले 24 घण्टे में कार्यवाई ना होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।
जांजगीर- यातायात पुलिस आरक्षक से मारपीट
बाइक रोकने पर 4 बदमाशों ने की मारपीट
3 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी अब भी फरार
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली-
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश
गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
वक्फ एक अरबी शब्द है
भाषा में व्याख्या करें तो ये एक प्रकार का चैरिटेबल एंडोमेंट है
दिल्ली में सल्तनत काल के प्रारंभ में पहली बार वक्फ अस्तित्व में आया
बाद में चैरिटेबल प्रॉपर्टी एक्ट चला: शाह
आजादी के बाद 1954 में बदलाव किया गया
इसके बाद आगे चलकर वक्फ बोर्ड बना
ये पूरा झगड़ा जो चल रहा है वो इसमें दखल करना का है: शाह
दिल्ली-
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश
गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
वक्फ मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधि निकाय नहीं : शाह
यहां एक सदस्य ने कह दिया की माइनॉरिटी इस कानून को स्वीकार नहीं करेगी
संसद का कानून है सबको स्वीकार करना पड़ेगा
कैसे कोई बोल सकता है कि इसे स्वीकार नहीं करेंगे
ये कानून भारत सरकार की है और इसे स्वीकार करना पड़ेगा : शाह
जबलपुर: विश्व हिंदू परिषद की प्रेसवार्ता
प्रिंसिपल के भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी पर कहा
धर्मांतरण मामले की बारीकी से हो जांच: VHP
टिप्पणी करने वाले प्रिंसिपल को गिरफ्तार करें
प्रिंसिपल अखिलेश मैबन को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग
संपत्ति की जांच समेत रा.सु.का. लगाने की मांग
गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
1 अप्रैल को प्रिंसिपल ने व्हाट्सप्प पर लगाया था अभद्र स्टेट्स
दिल्ली-
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश
गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
वोट बैंक के लिए विपक्ष वक्फ बिल का विरोध करा रहा है
वक्फ बिल धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं
प्रैक्टिसिंग मुस्लिम ही वक्फ कर सकता है
वक्फ बोर्ड में एक भी गैर मुस्लिम नहीं आएगा: शाह
रायसेन अपडेट
सिलवानी पुलिस की गुंडागर्दी मामले में एक्शन
SP ने SI सतेंद्र सिंह को किया लाइन अटैच
रघुवंशी समाज ने सिलवानी बजरंग चौराहे पर किया चक्काजाम
SI के साथ 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
SDOP ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
बीजापुर अपडेट-
पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान 2 जवान घायल
STF आरक्षक संत कुमार कोमरे को दाहिने हाथ में आई चोट
बस्तर फाइटर आर महेश गटपल्ली को पैर में आई चोट
घायल जवानों को रायपुर किया रेफर
सर्चिंग अभियान पर निकली थी टीम, सर्चिंग जारी
गंगालूर थाना क्षेत्र का मामला
गायक ऐश्वर्य पंडित के ख़िलाफ़ चोरी का मामला दर्ज
कोर्ट के आदेश पर मुझगहन थाने में दर्ज हुआ अपराध
पति से विवाद के बाद घर का सामान जबरिया ले जाने पर दर्ज हुआ अपराध
पति से विवाद के चलते अलग रहा रही थी ऐश्वर्या पंडित
साल 2023 में घर से घेरलु सामान अपने साथ ले गई थी ऐश्वर्य पंडित
पति ने कोर्ट में डायट किया था परिवाद 
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "वक्फ संशोधन का जो बिल सदन में आया है उसे कैबिनेट ने पास किया, संसद में प्रस्तुत हुआ। JPC में भेजा गया। वहां विस्तार से चर्चा हुई। आज फिर से सदन में उस पर चर्चा हो रही है। बिल में देश के गरीब मुसलमानों के लिए सब अच्छा है। कुछ मुट्ठी भर लोगों के कैद में जो पूरा वक्फ बोर्ड रहता था उससे बाहर निकलने का रास्ता बना है। इससे कांग्रेस, सपा, TMC बेचैन है।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "वक्फ संशोधन का जो बिल सदन में आया है उसे कैबिनेट ने पास किया, संसद में प्रस्तुत हुआ। JPC में भेजा गया। वहां विस्तार से चर्चा हुई। आज फिर से सदन में उस पर चर्चा हो रही है। बिल में देश के गरीब मुसलमानों के लिए सब… pic.twitter.com/XsQ5CbYDTG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
जोरहाट: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "कल ISRO के वैज्ञानिक गुवाहाटी आए थे। हम असम के लिए एक सैटेलाइट के बारे में बात कर रहे हैं। इस पर चर्चा बहुत आगे बढ़ चुकी है। मुझे लगता है कि इस साल हम इसे पूरा करेंगे। इससे सबसे पहले हमें खबर मिलेगी, अगर बांग्लादेश से कोई-कोई लोग आते हैं, तो हम उन्हें अपने कंट्रोल रूम से पकड़ पाएंगे। इससे और भी कई फायदे हैं।"
#WATCH जोरहाट: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "कल ISRO के वैज्ञानिक गुवाहाटी आए थे। हम असम के लिए एक सैटेलाइट के बारे में बात कर रहे हैं। इस पर चर्चा बहुत आगे बढ़ चुकी है। मुझे लगता है कि इस साल हम इसे पूरा करेंगे। इससे सबसे पहले हमें खबर मिलेगी, अगर बांग्लादेश से… pic.twitter.com/I6PMieLYEx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह विधेयक नहीं बल्कि एक उम्मीद है। इस उम्मीद में एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट है। इसे देखते हुए देश की जनता इसका समर्थन कर रही है। कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, चर्च ऑफ भारत, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेज और केरल
#WATCH | #WaqfAmendmentBill | भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह विधेयक नहीं बल्कि एक उम्मीद है। इस उम्मीद में एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट है। इसे देखते हुए देश की जनता इसका समर्थन कर रही है। कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, चर्च ऑफ भारत, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेज और केरल… pic.twitter.com/HfGdRoAR6y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
दिल्ली-
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश
BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में कहा
वक्फ को बदलने का वक्त आ गया है
ये अत्याचार का अड्डा बन गया है : अनुराग
कांग्रेस फिर से भ्रम फैलाने का काम कर रही है
आपको तय करना है
आपको वक्फ के साथ रहना है
या संविधान के साथ रहना है :अनुराग
HM विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर की जनता अब लाल आतंक नहीं चाहिए , इसको खत्म करना चाहती हूं
बस्तर की जनता नहीं चाहती कि हमारे गांव तक स्कूल , सड़क , अस्पताल , मोबाइल टावर ना आए है
आज विष्णु देव साय की सरकार एक गोली भी नहीं चलाना चाहती है
हम चर्चा के लिए तैयार हैं हर प्लेटफार्म पर चर्चा के लिए तैयार है
बिलासपुर-
बीजेपी MLA सुशांत शुक्ला का बयान
महादेव सट्टा मामले में भूपेश बघेल पर FIR पर बोले
भ्रष्टाचार का विश्व कीर्तिमान रचने वालों पर कार्रवाई हो रही है
यही सुशासन के संकल्प की प्रतिपूर्ति है
भ्रष्टाचार करने वालों का छग में अस्तित्व नहीं बचेगा
छत्तीसगढ़ की जनता ने जो जनादेश दिया है
सुशासन के संकल्प के रूप में साय सरकार उसकी पूर्ति कर रही है
भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए
भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए
रायपुर ब्रेकिंग ,
HM विजय शर्मा ने कहा कि युद्ध जैसी कोई स्थिति नहीं है केंद्र और छत्तीसगढ़ की सरकार चर्चा के लिए तैयार है इसके लिए किसी चैनल का निर्धारण होना चाहिए ,
3 जिलों के कुछ क्षेत्रों को छोड़ दें तो बाकी सभी जगह हम पहुंच चुके हैं ,
दावा किया कि देश की सर्वश्रेष्ठ नक्सली नीति छत्तीसगढ़ की है ,
हम चर्चा के लिए तो तैयार हैं लेकिन शर्तों के आधार पर कोई चर्चा नहीं होगी , हमारी कार्रवाई जारी रहेगी ,
बिलासपुर-
बीजेपी MLA सुशांत शुक्ला का बयान
नक्सलियों के शांति वार्ता के पत्र पर बोले
छत्तीसगढ़ 2026 तक नक्सल मुक्त होगा
अमित शाह, CM साय और विजय शर्मा का संकल्प है
लगातार कार्रवाई से नक्सली डरा हुआ है
बुलेट छोड़कर बैलट की तरफ आने के लिए कहा था
लेकिन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता चुना
जिसका जवाब अब उन्हें मिल रहा है
पत्र का परीक्षण किया जाना चाहिए
यह पत्र सही है या नहीं: सुशांत शुक्ला
अगर सही है तो यह स्वागत योग्य कदम है
भोपाल
पीसीसी के बाहर एमपी कांग्रेस का प्रदर्शन...
पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा को जमानत मिलने पर आक्रोश में कांग्रेस...
कांग्रेस नेताओं ने पीसीसी के समीप फूंका सरकार का पुतला...
कांग्रेस की चेतावनी - मामले की सही जांच नहीं तो लगातार उग्र प्रदर्शन करते रहेंगे सरकार के खिलाफ...
जबलपुर- स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की बदहाली का मामला
HC में दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और पब्लिक हेल्थ सर्विसेज के एमडी को HC ने किया तलब
अदालत में हाजिर होकर जवाब दें दोनों अधिकारी ; HC
आखिरकार अब तक क्यों नही खरीदी गई है मशीनें- HC
2016 में जबलपुर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनाने मिले थे 135 करोड़ रुपए
मशीनें लगाने के लिए दिए गए थे 84 करोड़ रुपए
मशीनों के लिए कई बार हो चुकी है टेंडर की प्रक्रिया।
ग्वालियर
सौरभ शर्मा को जमानत मिलने का मामला,
शहर जिला कांग्रेस ने जलाएं पुतले,
बीजेपी सरकार के जलाएं पुतले,
फूलबाग चौराहे पर जलाया,
पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश,
सौरभ शर्मा, चेतन गौर ओर शरद जायसवाल को मिली है जमानत।
जबलपुर- RTO आरक्षक सौरभ शर्मा चार्जशीट मामला
60 दिन में लोकायुक्त पुलिस द्वारा चार्जशीट पेश ना करने का विरोध
चार्जशीट ना पेश होने पर सौरभ शर्मा को जमानत मिलने का विरोध
कांग्रेस ने फूंके प्रदेश सरकार के पुतले
मालवीय चौक पर पुतले जलाते वक्त पुलिस और कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
सौरभ शर्मा मामले की तटस्थ जांच की मांग
Today News and LIVE Update 02 April 2025: दिल्ली में लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया है, जिस पर गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधन दिया है। उन्होंने कहा कि, इस बिल को लेकर कई सदस्यों के मन में भ्रांतियां हैं। शाह ने कहा है कि सरकारी संपत्ति का दान नहीं किया जा सकता है और यह बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार के लिए लाया गया है।
Today News and LIVE Update 02 April 2025: लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया, जिसका उद्देश्य देशभर के वक्फ बोर्डों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस विधेयक को पेश किया, लेकिन विधेयक के प्रस्तुत होते ही विपक्ष ने इसका कड़ा विरोध किया। इस संशोधन विधेयक के जरिए मौजूदा वक्फ कानून में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिससे वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। सरकार का कहना है कि यह कदम वक्फ बोर्डों में अनियमितताओं को रोकने और उनके सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। विधेयक पर अभी चर्चा जारी है, और इसे लेकर विभिन्न दलों की राय सामने आ रही है। संसद में इस मुद्दे पर तीखी बहस देखी जा रही है, और अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इसे लेकर क्या निर्णय लिया जाता है।
ग्वालियर
जीवाजी विवि में NSUI के प्रदर्शन पर बड़ी कार्रवाई,
विवि थाना पुलिस ने NSUI प्रदेश सहसचिव को लिया हिरासत में,
राजवंश भारद्वाज को लिया हिरासत में,
कल किया था प्रदर्शन,
प्रदर्शन के दौरान यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन ओर बंगले पर लिखा था भ्रष्ट कुलसचिव,
चोर कुलसचिव।
बीजापुर- युवती से दुष्कर्म का मामला आया सामने
मिर्ची तोड़ने तेलंगाना के मुलुगु जिला गई थी युवती
BJP मंडल अध्यक्ष रामलला शेखर पर FIR दर्ज
आरोपी को वेंकटापुरम पुलिस ने लिया हिरासत में
बीजापुर जिले के रहने वाली है पीड़ित युवती
रायसेन-
रोजगार सहायिका रुक्मणी गुर्जर की सेवा समाप्त
शिक्षक पति लक्ष्मण सिंह गुर्जर को किया निलंबित
लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने पत्नी के नाम से ली थी रिश्वत
PM आवास, शौचालय निर्माण के नाम पर करीब 30 हजार रु लिए थे
CEO अंजू पवन भदोरिया से की थी शिकायत
पति-पत्नी दोषी पाए जाने पर की गई कार्रवाई
ग्राम पंचायत हिनोतिया खालसा का मामला
रायपुर:नगर निगम में कल होगा जोन अध्यक्ष का चुना
जोन 2 को छोड़कर 9 वार्ड समितियों का कल होगा चुनाव
जोन 2 के अलावा सभी जोन कार्यालय में 12.30 बजे से होगा चुनाव
12.30 से 12.45 तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत होगा
12.45 से एक बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी
एक बजे से 1.15 तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे
1.15 से 1.45 तक होगा मतदान
मतदान के बाद तुरंत मतगणना से घोषित होंगे परिणाम
अब तक संपति कर नहीं भरने वालों को शासन से मिली बड़ी राहत
संपत्तिकर भुगतान के लिए दी गई विशेष छूट
संपत्ति कर भुगतान के लिए बढ़ाई गई तारीख
30 अप्रैल तक लोग अब कर सकेंगे संपत्तिकर जमा
पहले 31 मार्च तय की गई थी तारीख
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने जारी किया आदेश
संपत्तिकर भुगतान के लिए दी गई विशेष छूट*
संपत्ति कर भुगतान के लिए बढ़ाई गई तारीख
30 अप्रैल तक लोग अब कर सकेंगे संपत्तिकर जमा
पहले 31 मार्च तय की गई थी तारीख
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने जारी किया आदेश
अगले एक माह तक देर से भुगतान करने वालो को नहीं देना होगा सरचार्ज
रतलाम-
पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकी
व्हाट्सएप पर जान से मारने की मिली धमकी
घर से बाहर निकले तो जीवन समाप्त
BJP के वरिष्ठ नेता हैं हिम्मत कोठारी
माणक चौक थाना पुलिस ने किया FIR दर्ज
अंबिकापुर-
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान
कानून व्यवस्था को लेकर बोले भगत
कानून व्यवस्था की बदहाली से ध्यान हटाने कार्रवाई की जाती है
CBI और ED की कार्रवाई की जाती है
अंबिकापुर-
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान
पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR पर बोले
सरकार के खिलाफ बात करने वालों पर कार्रवाई की जा रही
राज्य के बिगड़ती क़ानून व्यवस्था से ध्यान भटकाने कार्रवाई हो रही
कांग्रेस इस कार्रवाई से नहीं डरने वाली है: अमरजीत
महासमुंद- राजस्व निरीक्षक दौलत राम ठाकुर निलंबित
कारण बताओ नोटिस का नहीं मिला संतोषप्रद जवाब
बिना सूचना छुट्टी पर रहने पर नोटिस हुआ था जारी
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने किया निलंबित
जबलपुर- धर्मांतरण के आरोप पर ईसाई धर्मगुरुओं से मारपीट मामला
रांझी थाना पुलिस ने अब तक नहीं आरोपियों पर कार्यवाई
ईसाई धर्मावलंबियों के साथ युवक कांग्रेस का विरोध
युवक कांग्रेस ने किया रांझी पुलिस थाने का घेराव
अगले 24 घण्टे में कार्यवाई ना होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।
जांजगीर- यातायात पुलिस आरक्षक से मारपीट
बाइक रोकने पर 4 बदमाशों ने की मारपीट
3 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी अब भी फरार
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली-
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश
गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
वक्फ एक अरबी शब्द है
भाषा में व्याख्या करें तो ये एक प्रकार का चैरिटेबल एंडोमेंट है
दिल्ली में सल्तनत काल के प्रारंभ में पहली बार वक्फ अस्तित्व में आया
बाद में चैरिटेबल प्रॉपर्टी एक्ट चला: शाह
आजादी के बाद 1954 में बदलाव किया गया
इसके बाद आगे चलकर वक्फ बोर्ड बना
ये पूरा झगड़ा जो चल रहा है वो इसमें दखल करना का है: शाह
दिल्ली-
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश
गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
वक्फ मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधि निकाय नहीं : शाह
यहां एक सदस्य ने कह दिया की माइनॉरिटी इस कानून को स्वीकार नहीं करेगी
संसद का कानून है सबको स्वीकार करना पड़ेगा
कैसे कोई बोल सकता है कि इसे स्वीकार नहीं करेंगे
ये कानून भारत सरकार की है और इसे स्वीकार करना पड़ेगा : शाह
जबलपुर: विश्व हिंदू परिषद की प्रेसवार्ता
प्रिंसिपल के भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी पर कहा
धर्मांतरण मामले की बारीकी से हो जांच: VHP
टिप्पणी करने वाले प्रिंसिपल को गिरफ्तार करें
प्रिंसिपल अखिलेश मैबन को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग
संपत्ति की जांच समेत रा.सु.का. लगाने की मांग
गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
1 अप्रैल को प्रिंसिपल ने व्हाट्सप्प पर लगाया था अभद्र स्टेट्स
दिल्ली-
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश
गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
वोट बैंक के लिए विपक्ष वक्फ बिल का विरोध करा रहा है
वक्फ बिल धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं
प्रैक्टिसिंग मुस्लिम ही वक्फ कर सकता है
वक्फ बोर्ड में एक भी गैर मुस्लिम नहीं आएगा: शाह
रायसेन अपडेट
सिलवानी पुलिस की गुंडागर्दी मामले में एक्शन
SP ने SI सतेंद्र सिंह को किया लाइन अटैच
रघुवंशी समाज ने सिलवानी बजरंग चौराहे पर किया चक्काजाम
SI के साथ 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
SDOP ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
बीजापुर अपडेट-
पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान 2 जवान घायल
STF आरक्षक संत कुमार कोमरे को दाहिने हाथ में आई चोट
बस्तर फाइटर आर महेश गटपल्ली को पैर में आई चोट
घायल जवानों को रायपुर किया रेफर
सर्चिंग अभियान पर निकली थी टीम, सर्चिंग जारी
गंगालूर थाना क्षेत्र का मामला
गायक ऐश्वर्य पंडित के ख़िलाफ़ चोरी का मामला दर्ज
कोर्ट के आदेश पर मुझगहन थाने में दर्ज हुआ अपराध
पति से विवाद के बाद घर का सामान जबरिया ले जाने पर दर्ज हुआ अपराध
पति से विवाद के चलते अलग रहा रही थी ऐश्वर्या पंडित
साल 2023 में घर से घेरलु सामान अपने साथ ले गई थी ऐश्वर्य पंडित
पति ने कोर्ट में डायट किया था परिवाद 
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "वक्फ संशोधन का जो बिल सदन में आया है उसे कैबिनेट ने पास किया, संसद में प्रस्तुत हुआ। JPC में भेजा गया। वहां विस्तार से चर्चा हुई। आज फिर से सदन में उस पर चर्चा हो रही है। बिल में देश के गरीब मुसलमानों के लिए सब अच्छा है। कुछ मुट्ठी भर लोगों के कैद में जो पूरा वक्फ बोर्ड रहता था उससे बाहर निकलने का रास्ता बना है। इससे कांग्रेस, सपा, TMC बेचैन है।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "वक्फ संशोधन का जो बिल सदन में आया है उसे कैबिनेट ने पास किया, संसद में प्रस्तुत हुआ। JPC में भेजा गया। वहां विस्तार से चर्चा हुई। आज फिर से सदन में उस पर चर्चा हो रही है। बिल में देश के गरीब मुसलमानों के लिए सब… pic.twitter.com/XsQ5CbYDTG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
जोरहाट: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "कल ISRO के वैज्ञानिक गुवाहाटी आए थे। हम असम के लिए एक सैटेलाइट के बारे में बात कर रहे हैं। इस पर चर्चा बहुत आगे बढ़ चुकी है। मुझे लगता है कि इस साल हम इसे पूरा करेंगे। इससे सबसे पहले हमें खबर मिलेगी, अगर बांग्लादेश से कोई-कोई लोग आते हैं, तो हम उन्हें अपने कंट्रोल रूम से पकड़ पाएंगे। इससे और भी कई फायदे हैं।"
#WATCH जोरहाट: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "कल ISRO के वैज्ञानिक गुवाहाटी आए थे। हम असम के लिए एक सैटेलाइट के बारे में बात कर रहे हैं। इस पर चर्चा बहुत आगे बढ़ चुकी है। मुझे लगता है कि इस साल हम इसे पूरा करेंगे। इससे सबसे पहले हमें खबर मिलेगी, अगर बांग्लादेश से… pic.twitter.com/I6PMieLYEx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह विधेयक नहीं बल्कि एक उम्मीद है। इस उम्मीद में एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट है। इसे देखते हुए देश की जनता इसका समर्थन कर रही है। कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, चर्च ऑफ भारत, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेज और केरल
#WATCH | #WaqfAmendmentBill | भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह विधेयक नहीं बल्कि एक उम्मीद है। इस उम्मीद में एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट है। इसे देखते हुए देश की जनता इसका समर्थन कर रही है। कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, चर्च ऑफ भारत, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेज और केरल… pic.twitter.com/HfGdRoAR6y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
दिल्ली-
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश
BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में कहा
वक्फ को बदलने का वक्त आ गया है
ये अत्याचार का अड्डा बन गया है : अनुराग
कांग्रेस फिर से भ्रम फैलाने का काम कर रही है
आपको तय करना है
आपको वक्फ के साथ रहना है
या संविधान के साथ रहना है :अनुराग
HM विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर की जनता अब लाल आतंक नहीं चाहिए , इसको खत्म करना चाहती हूं
बस्तर की जनता नहीं चाहती कि हमारे गांव तक स्कूल , सड़क , अस्पताल , मोबाइल टावर ना आए है
आज विष्णु देव साय की सरकार एक गोली भी नहीं चलाना चाहती है
हम चर्चा के लिए तैयार हैं हर प्लेटफार्म पर चर्चा के लिए तैयार है
बिलासपुर-
बीजेपी MLA सुशांत शुक्ला का बयान
महादेव सट्टा मामले में भूपेश बघेल पर FIR पर बोले
भ्रष्टाचार का विश्व कीर्तिमान रचने वालों पर कार्रवाई हो रही है
यही सुशासन के संकल्प की प्रतिपूर्ति है
भ्रष्टाचार करने वालों का छग में अस्तित्व नहीं बचेगा
छत्तीसगढ़ की जनता ने जो जनादेश दिया है
सुशासन के संकल्प के रूप में साय सरकार उसकी पूर्ति कर रही है
भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए
भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए
रायपुर ब्रेकिंग ,
HM विजय शर्मा ने कहा कि युद्ध जैसी कोई स्थिति नहीं है केंद्र और छत्तीसगढ़ की सरकार चर्चा के लिए तैयार है इसके लिए किसी चैनल का निर्धारण होना चाहिए ,
3 जिलों के कुछ क्षेत्रों को छोड़ दें तो बाकी सभी जगह हम पहुंच चुके हैं ,
दावा किया कि देश की सर्वश्रेष्ठ नक्सली नीति छत्तीसगढ़ की है ,
हम चर्चा के लिए तो तैयार हैं लेकिन शर्तों के आधार पर कोई चर्चा नहीं होगी , हमारी कार्रवाई जारी रहेगी ,
बिलासपुर-
बीजेपी MLA सुशांत शुक्ला का बयान
नक्सलियों के शांति वार्ता के पत्र पर बोले
छत्तीसगढ़ 2026 तक नक्सल मुक्त होगा
अमित शाह, CM साय और विजय शर्मा का संकल्प है
लगातार कार्रवाई से नक्सली डरा हुआ है
बुलेट छोड़कर बैलट की तरफ आने के लिए कहा था
लेकिन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता चुना
जिसका जवाब अब उन्हें मिल रहा है
पत्र का परीक्षण किया जाना चाहिए
यह पत्र सही है या नहीं: सुशांत शुक्ला
अगर सही है तो यह स्वागत योग्य कदम है
भोपाल
पीसीसी के बाहर एमपी कांग्रेस का प्रदर्शन...
पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा को जमानत मिलने पर आक्रोश में कांग्रेस...
कांग्रेस नेताओं ने पीसीसी के समीप फूंका सरकार का पुतला...
कांग्रेस की चेतावनी - मामले की सही जांच नहीं तो लगातार उग्र प्रदर्शन करते रहेंगे सरकार के खिलाफ...
जबलपुर- स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की बदहाली का मामला
HC में दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और पब्लिक हेल्थ सर्विसेज के एमडी को HC ने किया तलब
अदालत में हाजिर होकर जवाब दें दोनों अधिकारी ; HC
आखिरकार अब तक क्यों नही खरीदी गई है मशीनें- HC
2016 में जबलपुर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनाने मिले थे 135 करोड़ रुपए
मशीनें लगाने के लिए दिए गए थे 84 करोड़ रुपए
मशीनों के लिए कई बार हो चुकी है टेंडर की प्रक्रिया।
ग्वालियर
सौरभ शर्मा को जमानत मिलने का मामला,
शहर जिला कांग्रेस ने जलाएं पुतले,
बीजेपी सरकार के जलाएं पुतले,
फूलबाग चौराहे पर जलाया,
पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश,
सौरभ शर्मा, चेतन गौर ओर शरद जायसवाल को मिली है जमानत।
जबलपुर- RTO आरक्षक सौरभ शर्मा चार्जशीट मामला
60 दिन में लोकायुक्त पुलिस द्वारा चार्जशीट पेश ना करने का विरोध
चार्जशीट ना पेश होने पर सौरभ शर्मा को जमानत मिलने का विरोध
कांग्रेस ने फूंके प्रदेश सरकार के पुतले
मालवीय चौक पर पुतले जलाते वक्त पुलिस और कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
सौरभ शर्मा मामले की तटस्थ जांच की मांग