Homemade Porn Studio: आलीशान घर में पोर्न स्टूडियो… कपल बनाता था मॉडल्स के एडल्ट वीडियो, ED की जाँच में करोड़ों के विदेशी फंडिंग का खुलासा
आलीशान घर में पोर्न स्टूडियो...Homemade Porn Studio: Porn studio in a luxurious house... couple used to make webcam videos of models
Homemade Porn Studio | Image Source | Symbolice
- नोएडा में एक दंपती के आलीशान घर में पोर्न स्टूडियो,
- कपल बनता था मॉडल्स के वेबकैम वीडियो,
- ED की जाँच में करोड़ों के विदेशी फंडिंग का खुलासा,
नोएडा : Homemade Porn Studio: परिवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को नोएडा में एक दंपती के परिसरों पर छापेमारी की जिन पर आरोप है कि वे अपने घर में वेबकैम के माध्यम से एडल्ट वीडियो शूट कर रहे थे और इन वीडियो को साइप्रस की एक कंपनी को बेच रहे थे। यह कंपनी अंतरराष्ट्रीय अश्लील वेबसाइटों जैसे एक्सहैम्सटर और स्ट्रिपचैट का संचालन करती है।
Homemade Porn Studio: जांच एजेंसी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 8 लाख रुपए नकद जब्त किए गए और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत मामले की जांच की जा रही है। दंपती ने आरोप लगाया कि वे विदेशी कंपनियों से फंड प्राप्त करते थे, जो कि विज्ञापन और मार्केट रिसर्च के नाम पर किया गया था।
Homemade Porn Studio: अब तक की जांच में 15.66 करोड़ रुपए की अवैध फॉरेन फंडिंग का खुलासा हुआ है, जिसमें से 75% राशि दंपती ने खुद रखी, जबकि 25% मॉडल्स को दी जाती थी। छापेमारी के दौरान स्टूडियो में काम कर रही मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए गए हैं। ईडी अब बैंक ट्रांजेक्शंस और अन्य वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच कर रहा है, और इस मामले में आगे की गिरफ्तारियों की संभावना है।

Facebook



