Dhar News: पुल पर 2-माह का बच्चा छोड़कर नदी में कूदे पति-पत्नी, छलांग लगाने से पहले CCTV में पानी खरीदते दिखा पति

Husband and wife jumped into the river: सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे का यह दिल दहला देने वाला घटनाक्रम निसारपुर में नर्मदा नदी पुल पर सामने आया है। जहां एक पति-पत्नी ने अपने मासूम बच्चे को किनारे छोड़ पुल से छलांग लगा दी।

Dhar News: पुल पर 2-माह का बच्चा छोड़कर नदी में कूदे पति-पत्नी, छलांग लगाने से पहले CCTV में पानी खरीदते दिखा पति

Husband and wife jumped into the river. image source: ibc24


Reported By: Amit Verma,
Modified Date: August 11, 2025 / 11:31 pm IST
Published Date: August 11, 2025 11:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पति-पत्नी ने नर्मदा पुल से लगाई छलांग
  • पुल पर 2-माह का बच्चा छोड़कर कूदे दंपती
  • CCTV में छलांग से पहले पानी खरीदते दिखा पति
  • नर्मदा में तेज बहाव, तलाश में आ रही मुश्किलें पुलिस

धार: Husband and wife jumped into the river, धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत निसरपुर क्षेत्र से आज रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक पति-पत्नी ने अपने दूधमुंहे बच्चे को लावारिस छोड़कर नर्मदा पुल से छलांग लगा दी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे का यह दिल दहला देने वाला घटनाक्रम निसारपुर में नर्मदा नदी पुल पर सामने आया है। जहां एक पति-पत्नी ने अपने मासूम बच्चे को किनारे छोड़ पुल से छलांग लगा दी।

घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज

स्थानीय लोगों ने बच्ची को तुरंत अपने संरक्षण में लिया और प्रशासन को सूचना दी, फिलहाल बच्ची को सुरक्षित बड़वानी अस्पताल भेजा गया है। घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गले में दुपट्टा डाले पति एक होटल से पानी की बोतल खरीद रहा है। वहीं पत्नी और बच्ची होटल के बाहर खड़ी हैं।

नर्मदा नदी में तेज बहाव के चलते उनकी तलाश बेहद मुश्किल

Husband and wife jumped into the river, पुलिस सूत्रों के अनुसार पति-पत्नी गुजरात की बसें जहां सवारी उतारती है उस ओर से पैदल चलते हुए पुल पर पहुंचे थे। नर्मदा नदी में तेज बहाव के चलते उनकी तलाश बेहद मुश्किल हो गई है, गोताखोर और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। फिलहाल क्षेत्रीय निसारपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और लापता दंपति की तलाश जल्द शुरू करने की बात कह रही है।

 ⁠

इस दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, सवाल उठ रहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में एक दंपति ने इतना बड़ा कदम उठाया, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

read more: CG News: जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र रामानुजगंज में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, मंत्री रामविचार नेताम के प्रस्ताव पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आश्वासन

read more:  उप्र: जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम से संबंधित संशोधन विधानसभा में पारित


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com