Dhar News: पुल पर 2-माह का बच्चा छोड़कर नदी में कूदे पति-पत्नी, छलांग लगाने से पहले CCTV में पानी खरीदते दिखा पति
Husband and wife jumped into the river: सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे का यह दिल दहला देने वाला घटनाक्रम निसारपुर में नर्मदा नदी पुल पर सामने आया है। जहां एक पति-पत्नी ने अपने मासूम बच्चे को किनारे छोड़ पुल से छलांग लगा दी।
Husband and wife jumped into the river. image source: ibc24
- पति-पत्नी ने नर्मदा पुल से लगाई छलांग
- पुल पर 2-माह का बच्चा छोड़कर कूदे दंपती
- CCTV में छलांग से पहले पानी खरीदते दिखा पति
- नर्मदा में तेज बहाव, तलाश में आ रही मुश्किलें पुलिस
धार: Husband and wife jumped into the river, धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत निसरपुर क्षेत्र से आज रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक पति-पत्नी ने अपने दूधमुंहे बच्चे को लावारिस छोड़कर नर्मदा पुल से छलांग लगा दी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे का यह दिल दहला देने वाला घटनाक्रम निसारपुर में नर्मदा नदी पुल पर सामने आया है। जहां एक पति-पत्नी ने अपने मासूम बच्चे को किनारे छोड़ पुल से छलांग लगा दी।
घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज
स्थानीय लोगों ने बच्ची को तुरंत अपने संरक्षण में लिया और प्रशासन को सूचना दी, फिलहाल बच्ची को सुरक्षित बड़वानी अस्पताल भेजा गया है। घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गले में दुपट्टा डाले पति एक होटल से पानी की बोतल खरीद रहा है। वहीं पत्नी और बच्ची होटल के बाहर खड़ी हैं।
नर्मदा नदी में तेज बहाव के चलते उनकी तलाश बेहद मुश्किल
Husband and wife jumped into the river, पुलिस सूत्रों के अनुसार पति-पत्नी गुजरात की बसें जहां सवारी उतारती है उस ओर से पैदल चलते हुए पुल पर पहुंचे थे। नर्मदा नदी में तेज बहाव के चलते उनकी तलाश बेहद मुश्किल हो गई है, गोताखोर और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। फिलहाल क्षेत्रीय निसारपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और लापता दंपति की तलाश जल्द शुरू करने की बात कह रही है।
इस दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, सवाल उठ रहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में एक दंपति ने इतना बड़ा कदम उठाया, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
read more: उप्र: जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम से संबंधित संशोधन विधानसभा में पारित

Facebook



