CG News: पुलिस मुख्यालय में IB चीफ ने ली हाईलेवल मीटिंग, बस्तर से लेकर रायपुर तक बढ़ी हलचल

IB chief held a high level meeting in raipur: बताया जा रहा है कि बीजापुर में चल रहे नक्सल ऑपरेशन को लेकर भी बैठक में चर्चा हो रही है। वहीं राज्य की आंतरिक स्थिति पर भी चर्चा की गई है। अधिकारियों की यह मीटिंग PHQ के SIB मीटिंग हॉल में चल रही है।

CG News: पुलिस मुख्यालय में IB चीफ ने ली हाईलेवल मीटिंग, बस्तर से लेकर रायपुर तक बढ़ी हलचल

IB chief held a high level meeting in raipur

Modified Date: April 29, 2025 / 06:31 pm IST
Published Date: April 29, 2025 6:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IB चीफ तपन डेका ले रहे हाईलेवल मीटिंग
  • बीजापुर में चल रहे नक्सल ऑपरेशन को लेकर भी बैठक में चर्चा

रायपुर/बीजापुर: IB chief held a high level meeting in raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी में नक्सल ऑपरेशन को लेकर हाईलेवल बैठक जारी है। मिली जानकारी के अनुसार IB चीफ तपन डेका हाईलेवल मीटिंग ले रहे हैं। बैठक में छत्तीसगढ़ के DGP, नक्सल ऑपरेशन के DG और CRPF के DG ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, SSB समेत पैरामिलिट्री के आलाधिकारी मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि बीजापुर में चल रहे नक्सल ऑपरेशन को लेकर भी बैठक में चर्चा हो रही है। वहीं राज्य की आंतरिक स्थिति पर भी चर्चा की गई है। अधिकारियों की यह मीटिंग PHQ के SIB मीटिंग हॉल में चल रही है।

read more: Gold Silver Price 29 April: अक्षय तृतीया से पहले गोल्ड के रेट में बड़ा बदलाव, देखें आज का ताजा भाव

 ⁠

इधर बीजापुर के कर्रेगुट्टा के पहड़ियों के पास कुछ दूरी तक सुरक्षाबलों के जवान पहुंच चुके हैं। जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है, वहीं कुछ सुरक्षा बल वापस आ गए हैं। उनकी जगह पर दूसरी पार्टी मौके के लिए रवाना की गई है। बता दें कि बीते सात दिनों से बीजापुर के कर्रेगुट्टा के पहड़ियों में नक्सल ऑपरेशन जारी है। यहां पर अब तक तीन महिला नक्सली समेत कुल पांच नक्सली ढेर किए जा चुके हैं।

तेलंगाना से सटे बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा में माओवादियों को जवानों ने घेर रखा है। बताया ये भी जा रहा है कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में माओवादियों के बड़े लीडर अपने सदस्यों के साथ छिपे हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेरबंदी कर दी है। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के जवान इस पूरे ऑपरेशन में शामिल हैं। कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक्सली पहाड़ पर जान बचाने के लिए सेफ जोन की तलाश में जुटे हैं।

read more: निठारी हत्याकांड: न्यायालय सुरेंद्र कोली को बरी करने के फैसले के खिलाफ 30 जुलाई को करेगा सुनवाई

नक्सलियों ने की शांति वार्ता शुरू करने की मांग

वही माओवादियों ने शांतिवार्ता की अपील की है। दशकों के हिंसा की राह पर चलने वाले खूंखार माओवादियों ने एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार शांतिवार्ता की अपील की है। नक्सलियों की ओर से बाकायदा पत्र भी जारी किया गया है। प्रेस नोट के जरिए नक्सलियों ने शांति की अपील सरकार से की है। अब जो खत नक्सलियों का सामने आया है उसे माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के हवाले से जारी किया गया है। पत्र में माओवादियों की ओर से कहा गया है कि, हम लगातार सरकार के शांति वार्ता के लिए प्रस्ताव रख रहे हैं। हम चाहते हैं कि शांति वार्ता के लिए बेहतर माहौल तैयार हो। नक्सलियों की ओर से जारी प्रेस नोट में इस बात का भी जिक्र है कि उनके 3 साथी कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में मारे गए हैं। माओवादियों ने सरकार से बिना शर्त छत्तीसगढ़ समेत झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र में युद्ध विराम कर शांति वार्ता शुरू करने की मांग की है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com