Independence of Balochistan: बलूच नेता ने पाकिस्तान से आजादी का किया ऐलान, कहा- बलूचिस्तान अब पाक का हिस्सा नहीं, भारत से मांगा समर्थन

बलूच नेता ने पाकिस्तान से आजादी का किया ऐलान...Independence of Balochistan: Baloch leader declared independence from Pakistan

Independence of Balochistan: बलूच नेता ने पाकिस्तान से आजादी का किया ऐलान, कहा- बलूचिस्तान अब पाक का हिस्सा नहीं, भारत से मांगा समर्थन

Independence of Balochistan | Image Source | IBC24

Modified Date: May 15, 2025 / 08:46 am IST
Published Date: May 15, 2025 8:45 am IST

इस्लामाबाद: Independence of Balochistan: बलूचिस्तान में आज़ादी की आवाज़ एक बार फिर तेज़ हो गई है। बलूच नेता मीर यार बलूच ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं रहा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर यह दावा किया कि बलूच जनता ने अपना राष्ट्रीय फैसला ले लिया है और अब उन्हें पाकिस्तान से अलग एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए।

Read More : Amit Shah on bijapur Naxal operation: कर्रेगुट्टा पहाड़ी में नक्सल ट्रेनिंग के साथ ही बनाए जाते थे खतरनाक हथियार, अमित शाह ने फिर दोहराई नक्सलमुक्त करने की तारीख

Independence of Balochistan:मीर यार बलूच ने अपनी पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर भारत से समर्थन की अपील करते हुए कहा की बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान के ज़ुल्म और अत्याचार के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाया है। हमारा राष्ट्रीय फैसला स्पष्ट है हम आज़ाद हैं। दुनिया को अब चुप नहीं रहना चाहिए, और हमें नैतिक, कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन देना चाहिए।

Read More : MP News: तांत्रिक की काली करतूत, झाड़-फूंक के बहाने महिला को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Independence of Balochistan: उन्होंने यह भी कहा कि बलूचिस्तान के नागरिक दशकों से मानवाधिकार उल्लंघन, जबरन गुमशुदगियों और सैन्य दमन का सामना कर रहे हैं। मीर यार बलूच ने भारत समेत वैश्विक लोकतांत्रिक देशों से अपील की है कि बलूचिस्तान के स्वतंत्र राष्ट्र के दावे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।