MP News: तांत्रिक की काली करतूत, झाड़-फूंक के बहाने महिला को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
तांत्रिक की काली करतूत, झाड़-फूंक के बहाने महिला को बनाया हवस का शिकार, Black deeds of a tantrik, made a woman a victim of his lust under the pretext of exorcism
Tantrik had Sex with Woman
रीवाः MP News: कहने को तो हम आज पुरानी दकियानुसी परंपराओं को छोड़कर डिजिटल और आधुनिक युग में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं जो बाबा-ओझा की बात मानकर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कई इन बाबाओं का चक्कर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है। रीवा में एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला सगरा थाना क्षेत्र की है।
MP News: बता दें कि कुछ दिन भी रीवा सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक रेप का मामला सामने आया था। एक युवती की शिकायत पर मदरसा संचालक को हिरासत में लिया गया था। युवती ने उस पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे पीड़िता मऊगंज जिले की रहने वाली है। साल 2022 में उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।

Facebook



