Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुबह-सुबह मुठभेड़, सेना ने घेरा पूरा इलाका, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुबह-सुबह मुठभेड़, सेना ने घेरा पूरा इलाका, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
Jammu Kashmir Encounter/Image Source: IBC24
- किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
- दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका
- किश्तवाड़ के डूल इलाके में मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर: Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और किश्तवाड़ जिलों में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। कुलगाम में ऑपरेशन आज 10वें दिन में प्रवेश कर गया है जो हालिया वर्षों के सबसे लंबे सैन्य अभियानों में से एक बन चुका है। वहीं किश्तवाड़ जिले के डूल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
Read More : 15 अगस्त से प्रदेश में बड़ा बदलाव, डायल-100 की सेवा होगी बंद, अब आपात स्थिति में दौड़ेगी नई डायल-112 सेवा
Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में जारी ऑपरेशन के दौरान अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि केवल एक आतंकी का शव बरामद किया जा सका है जबकि बाकी दो आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का सघन तलाशी अभियान जारी है। इस अभियान में सुरक्षाबलों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए हैं और दस अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले में आज लगातार 10वें दिन भी अभियान जारी है। अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है, कोई लाइव ऑपरेशन विवरण जारी नहीं किया गया है) pic.twitter.com/uRFOlLXdU0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
Jammu Kashmir Encounter: किश्तवाड़ जिले के डूल क्षेत्र में शनिवार रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। खुफिया सूत्रों के अनुसार इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। अब तक एक आतंकी मारा जा चुका है। सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमें ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और मुठभेड़ स्थल के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि आतंकी भाग न सकें।

Facebook



