MP News: 15 अगस्त से प्रदेश में बड़ा बदलाव, डायल-100 की सेवा होगी बंद, अब आपात स्थिति में दौड़ेगी नई डायल-112 सेवा

MP News: 15 अगस्त से प्रदेश में बड़ा बदलाव, डायल-100 की सेवा होगी बंद, अब आपात स्थिति में दौड़ेगी नई डायल-112 सेवा

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 08:50 AM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 08:50 AM IST

MP News/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • डायल-100 बंद, डायल-112 शुरू,
  • सभी आपात स्थितियों के लिए एक नंबर,
  • 1200 हाईटेक रिस्पॉन्स व्हीकल्स तैनात,

भोपाल: Bhopal News: मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। प्रदेश की लोकप्रिय डायल-100 आपातकालीन सेवा को बंद कर उसकी जगह अब एकीकृत इमरजेंसी सेवा डायल-112 शुरू की जा रही है। यह सेवा अपराध, आगजनी, दुर्घटना, स्वास्थ्य आपदा और अन्य किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करेगी। MP News

Read More : पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

MP News: राज्य सरकार और पुलिस विभाग की यह पहल देश में चल रहे “इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम” के तहत की जा रही है जिसमें एक ही नंबर से हर प्रकार की मदद हासिल की जा सकेगी। डायल-112 अब मध्यप्रदेश का आधिकारिक आपातकालीन नंबर होगा, जिसे नागरिक किसी भी संकट की घड़ी में डायल कर सकते हैं।

Read More : आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, मुख्य पुजारी समेत 7 लोग झुलसे 

MP News: इस नई सेवा के अंतर्गत 1200 फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल्स पूरे प्रदेश में तैनात किए जाएंगे जो GPS और आधुनिक तकनीक से लैस होंगे। ये वाहन घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचकर पुलिस, फायर ब्रिगेड या चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएंगे। इस सेवा का मकसद नागरिकों को तेज, प्रभावी और एकीकृत मदद उपलब्ध कराना है। अब नागरिकों को अलग-अलग इमरजेंसी के लिए अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं होगी सिर्फ 112 डायल करें और सहायता तुरंत पहुंचेगी।

डायल-112 सेवा क्या है और डायल-100 सेवा को क्यों बंद किया गया?

"डायल-112 सेवा" एक एकीकृत आपातकालीन नंबर है जो पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड सभी प्रकार की सहायता एक ही कॉल पर प्रदान करता है। "डायल-100 सेवा" अब पुरानी हो गई थी, इसलिए इसे एकीकृत और आधुनिक प्रणाली से बदल दिया गया है।

"डायल-112 मध्यप्रदेश" में कौन-कौन सी सेवाएं शामिल हैं?

"डायल-112 मध्यप्रदेश" के तहत पुलिस सहायता, चिकित्सा आपातकाल, अग्निशमन सेवा, और अन्य आपदा प्रबंधन सेवाएं शामिल हैं।

क्या डायल-112 पर कॉल करने के लिए इंटरनेट या स्मार्टफोन जरूरी है?

नहीं, "डायल-112 सेवा" को किसी भी सामान्य मोबाइल या लैंडलाइन से बिना इंटरनेट के कॉल किया जा सकता है।

"डायल-112 सेवा" कितनी जल्दी मदद भेजती है?

"डायल-112 सेवा" के अंतर्गत तैनात फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल्स GPS से लैस हैं और कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।

क्या डायल-112 सेवा 24 घंटे चालू रहती है?

हाँ, "डायल-112 सेवा मध्यप्रदेश" 24x7 यानी चौबीसों घंटे और सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध है।