Publish Date - August 8, 2025 / 09:08 PM IST,
Updated On - August 8, 2025 / 09:09 PM IST
Jodhpur News/Image Source : IBC24
HIGHLIGHTS
ड्रेस में खराबी पर दुकानदार ने किया इनकार,
ग्राहकों ने दुकान के बाहर किया हंगामा,
6000 की यूनिफॉर्म जलाकर जताया विरोध,
जोधपुर: Jodhpur News: रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर एक ग्राहक की उम्मीदों को उस समय गहरा आघात लगा, जब उनके द्वारा खरीदी गई महंगी यूनिफॉर्म में खराबी पाई गई और दुकानदार ने उसे बदलने से साफ इनकार कर दिया।
Jodhpur News: नाराज ग्राहकों ने विरोध स्वरूप उसी ड्रेस को दुकानदार की दुकान के बाहर आग के हवाले कर दिया। पूरा मामला जोधपुर के सरदारपुरा बी रोड स्थित बांधनी शोरूम का है। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी दिव्या चौहान ने अपनी बेटी के लिए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बांधनी शोरूम से 6000 रुपए की एक यूनिफॉर्म खरीदी थी। घर पहुंचने के बाद जब ड्रेस को चेक किया गया तो उसमें स्पष्ट रूप से डिफेक्ट पाया गया।
Jodhpur News: दिव्या चौहान जब यूनिफॉर्म को बदलवाने के लिए पुनः दुकान पर पहुंचीं तो दुकानदार ने ड्रेस में कोई खराबी मानने से इनकार कर दिया और उसे बदलने से भी मना कर दिया। इस रवैये से आक्रोशित होकर ग्राहक ने दुकान के बाहर ही ड्रेस को आग के हवाले कर दिया और विरोध दर्ज कराया। घटना के समय मौके पर स्थानीय लोग भी जुट गए और दुकान के व्यवहार पर नाराजगी जताई।