Keshkal News: इलाज के लिए निकली जनपद सदस्य रैयमती कोर्राम लापता, पति ने थाने में की शिकायत, पुलिस तलाश में जुटी
Keshkal News: इलाज के लिए निकली जनपद सदस्य रैयमती कोर्राम लापता, पति ने थाने में की शिकायत, पुलिस तलाश में जुटी
Keshkal News/Image Source: IBC24
- जनपद सदस्य रैयमती कोर्राम लापता
- 9 जुलाई को इलाज के लिए निकली थी कोंडगांव
- फरसगांव जपं क्षेत्र क्रमांक 8 की है सदस्य
केशकाल: Keshkal News: फरसगांव जनपद क्षेत्र क्रमांक 8 की जनपद सदस्य रैयमती कोर्राम के लापता होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार रैयमती कोर्राम 9 जुलाई को इलाज के लिए कोंडागांव गई थीं जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
Keshkal News: परिजनों ने काफी तलाश के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो रैयमती के पति ने फरसगांव थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लगातार तलाश की जा रही है।

Facebook



