Keshkal Road News: केशकाल की बदहाल सड़क से अब मिलेगी राहत, केंद्र सरकार ने NH30 के लिए 819.67 लाख रुपये किया स्वीकृत
केशकाल की जर्जर सड़क से अब लोगों को राहत मिलेगी। खबर आ रही है कि केंद्र सरकार ने NH30 के लिए 819.67 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
keshkal road news/ IBC24
- केशकाल की जर्जर सड़क से मिलेगी राहत
- केंद्र सरकार ने NH30 के लिए 819.67 लाख रु किया स्वीकृत
- केशकाल शहर की 3.800 किमी जो बहुत ही ज्यादा जर्जर है
Keshkal Road News: राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर छत्तीसगढ़ के केशकाल नगर सीमा के भीतर सड़क की हालत बद से बद्तर हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों और धंसी हुई परतों ने इस मार्ग को जानलेवा बना दिया है। स्थिति यह है कि महज ढाई किलोमीटर सड़क पार करने में वाहनों को आधे घंटे तक का समय लगने लगा है। पर अब इस सड़क से आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल केशकाल की जर्जर सड़क से अब लोगों को राहत मिलेगी। खबर आ रही है कि केंद्र सरकार ने NH30 के लिए 819.67 लाख रुपये स्वीकृत किया है।
NH-30 मार्ग की होगी मरम्मत
Keshkal Road News: छत्तीसगढ़ के केशकाल शहर में लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी सड़क की समस्या जल्द ही दूर होने वाली है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग NH30 के तहत केशकाल की करीब 3.800 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत के लिए 819.67 लाख रुपये की मंजूरी दे दी है। यह सड़क पिछले कई समय से खराब स्थिति में होने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही सड़क की खराब हालत के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो रही थीं, जिससे स्थानीय जनता काफी चिंतित थी।
सीएम साय ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस स्वीकृति पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना केशकाल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और यहां के लोगों के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराएगी।
खराब सड़क से परेशान थे लोग
Keshkal Road News: बता दें कि, केशकाल के लोग लंबे समय से इस सड़क की जर्जर हालत को लेकर परेशान हैं। और सरकार से इसे सुधारने की मांग करते आ रहे हैं। सड़क पर बने गहरे गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से खतरा और बढ़ गया है। अनुमान से बड़े गड्ढों में पहिया फंसने से बाइक और स्कूटी सवार आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। वहीं, चारपहिया वाहनों में टूट-फूट और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। कई बसों और ट्रकों के पलटने की नौबत आ चुकी है। अब केंद्र सरकार की इस आर्थिक स्वीकृति से आवागमन में आसानी होगी।

Facebook



