Dhamtari News: बाथरूम में घुसा तेंदुआ..मचा हड़कंप, चारों ओर गूंज उठी भागो भागो की आवाज …देखें वीडियो

Leopard Entered Bathroom: सोनामगर गांव में जैसे ही तेंदुआ किराना व्यापारी उत्तम साहू के घर के बाथरूम में घुसा तो बाथरूम का दरवाजा बंद हो गया

Dhamtari News: बाथरूम में घुसा तेंदुआ..मचा हड़कंप, चारों ओर गूंज उठी भागो भागो की आवाज …देखें वीडियो
Modified Date: June 1, 2025 / 07:32 pm IST
Published Date: June 1, 2025 7:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेंदुआ बाथरूम में ही फँस गया और तेंदुआ दहाड़ना शुरू कर दिया
  • बाथरूम में तेंदुआ छिपने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी
  • वीडियो में लगातार भागो और चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही

धमतरी: Leopard Entered Bathroom, धमतरी जिले के बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनामगर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ शिकार की तलाश में रहवासी इलाके में घुस आया। तेंदुआ गांव के एक किराना व्यापारी उत्तम साहू के घर के बाथरूम में घुस गया।

वहां से निकलने के बाद वह भाग निकला इस दौरान गांव के लोग चारो तरफ भागते और भागो भागो चिल्लाते हुए दिखाई दिए। सोनामगर गांव में जैसे ही तेंदुआ किराना व्यापारी उत्तम साहू के घर के बाथरूम में घुसा तो बाथरूम का दरवाजा बंद हो गया। जिससे तेंदुआ बाथरूम में ही फँस गया और तेंदुआ दहाड़ना शुरू कर दिया।

read more: Dhirendra Shastri on Eid Al-Adha: बंद हो बकरीद दी जाने वाली कुर्बानी.. पं. धीरेंद्र शास्त्री ने की मांग, कहा- जिंदा नहीं कर सकते तो…

 ⁠

इसी दौरान घर वालों ने उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों को सूचना दी। बाथरूम में तेंदुआ छिपने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी, लगभग दो घंटे तक तेंदुआ बाथरूम में फँसा रहा और भीतर ही छिपा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा, सिहावा थाना पुलिस की मदद से ग्रामीणों की भीड़ को हटाया और आसपास ग्रीन शेड और जाल से ढककर तेंदुए के लिए एक सुरक्षित रास्ता बनाकर रेस्क्यू शुरू किया गया ।

read more: Jashpur Corona Update: फिर लौट आया कोरोना का खतरा! स्वास्थ्य विभाग ने बजा दी अलर्ट की घंटी, बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट होंगे चालू

वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने बाथरूम में लगे प्लास्टिक के दरवाजे को बांस के सहारे खोला। जिसके बाद तेंदुआ गांव की गलियों से निकलकर पहाड़ी क्षेत्र की ओर भाग गया। घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल फैल गया था। इसके कई वीडियो सामने आए हैं जो कि गांव वालों की दहशत को बयां कर रहे हैं। इन वीडियो में लगातार भागो और चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है। वहीं बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कोटवार के माध्यम से गांव में मुनियादी करवाकर सुरक्षित रहने अपील की ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com