Dhamtari News: बाथरूम में घुसा तेंदुआ..मचा हड़कंप, चारों ओर गूंज उठी भागो भागो की आवाज …देखें वीडियो
Leopard Entered Bathroom: सोनामगर गांव में जैसे ही तेंदुआ किराना व्यापारी उत्तम साहू के घर के बाथरूम में घुसा तो बाथरूम का दरवाजा बंद हो गया
- तेंदुआ बाथरूम में ही फँस गया और तेंदुआ दहाड़ना शुरू कर दिया
- बाथरूम में तेंदुआ छिपने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी
- वीडियो में लगातार भागो और चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही
धमतरी: Leopard Entered Bathroom, धमतरी जिले के बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनामगर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ शिकार की तलाश में रहवासी इलाके में घुस आया। तेंदुआ गांव के एक किराना व्यापारी उत्तम साहू के घर के बाथरूम में घुस गया।
वहां से निकलने के बाद वह भाग निकला इस दौरान गांव के लोग चारो तरफ भागते और भागो भागो चिल्लाते हुए दिखाई दिए। सोनामगर गांव में जैसे ही तेंदुआ किराना व्यापारी उत्तम साहू के घर के बाथरूम में घुसा तो बाथरूम का दरवाजा बंद हो गया। जिससे तेंदुआ बाथरूम में ही फँस गया और तेंदुआ दहाड़ना शुरू कर दिया।
इसी दौरान घर वालों ने उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों को सूचना दी। बाथरूम में तेंदुआ छिपने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी, लगभग दो घंटे तक तेंदुआ बाथरूम में फँसा रहा और भीतर ही छिपा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा, सिहावा थाना पुलिस की मदद से ग्रामीणों की भीड़ को हटाया और आसपास ग्रीन शेड और जाल से ढककर तेंदुए के लिए एक सुरक्षित रास्ता बनाकर रेस्क्यू शुरू किया गया ।
वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने बाथरूम में लगे प्लास्टिक के दरवाजे को बांस के सहारे खोला। जिसके बाद तेंदुआ गांव की गलियों से निकलकर पहाड़ी क्षेत्र की ओर भाग गया। घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल फैल गया था। इसके कई वीडियो सामने आए हैं जो कि गांव वालों की दहशत को बयां कर रहे हैं। इन वीडियो में लगातार भागो और चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है। वहीं बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कोटवार के माध्यम से गांव में मुनियादी करवाकर सुरक्षित रहने अपील की ।

Facebook



