Jashpur Corona Update: फिर लौट आया कोरोना का खतरा! स्वास्थ्य विभाग ने बजा दी अलर्ट की घंटी, बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट होंगे चालू

फिर लौट आया कोरोना का खतरा...Jashpur Corona Update: The threat of corona has returned again! The health department has sounded the alert bell

Jashpur Corona Update: फिर लौट आया कोरोना का खतरा! स्वास्थ्य विभाग ने बजा दी अलर्ट की घंटी, बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट होंगे चालू

Jashpur Corona Update | Image Source | IBC24


Reported By: priyal jindal,
Modified Date: June 1, 2025 / 05:27 pm IST
Published Date: June 1, 2025 5:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जशपुर में फिर तैयार हुआ स्वास्थ्य महकमा,
  • धूल फांक रहे ऑक्सीजन प्लांटों की सर्विसिंग शुरू करने में लगा,
  • कोरोना से निपटने सक्रिय हुआ सिस्टम,

जशपुर: Jashpur Corona Update: देशभर में एक बार फिर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रदेश स्तरीय हाई लेवल बैठक के बाद जिले के स्वास्थ्य अमले ने कोविड काल के दौरान जुटाए गए संसाधनों की समीक्षा शुरू कर दी है।

Read More : Kaushambi Ashram Rap Case: आश्रम वेब सीरीज जैसा कांड! योग के नाम पर आश्रम संचालिका ने साध्वी को बेहोश कर सौंपा दरिंदे को, युवक ने बनाया हवस का शिकार

Jashpur Corona Update: खासकर अस्पतालों में बंद पड़े ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को दोबारा चालू करने की कवायद तेज कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जी.के. जात्रा ने बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट फिलहाल पहले जितना घातक नहीं है, लेकिन एहतियात और सतर्कता बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिनों हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा-निर्देश प्राप्त किए हैं, जिसके अनुसार ज़िले में तैयारियाँ तेज़ की जा रही हैं।

 ⁠

Read More : Kangana Ranaut Statement: “माफी मांगने के बाद भी जेल, बंगाल को नॉर्थ कोरिया न बनाएं?” लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी पर भड़की कंगना रनौत

Jashpur Corona Update: ऑक्सीजन प्लांट फिर से होंगे सक्रिय कोरोनाकाल में जशपुर जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। ये प्लांट वायुमंडलीय हवा से ऑक्सीजन तैयार करने की क्षमता रखते हैं और दावा किया गया था कि अस्पताल में 24 घंटे ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति होगी। लेकिन महामारी का असर कम होते ही ये प्लांट उपेक्षा का शिकार हो गए और तकनीकी खराबियों के कारण बंद हो गए। अब स्वास्थ्य विभाग इन्हें पुनः चालू करने की दिशा में काम कर रहा है।

Read More : Amit Shah In Bengal: कोलकाता में अमित शाह का ममता बनर्जी को खुली चुनौती, बोले- दीदी में हिम्मत है तो हिंसा के बिना चुनाव लड़ें, जमानत जब्त हो जाएगी

Jashpur Corona Update: सीएमएचओ डॉ. जात्रा ने बताया कि एक प्लांट में तकनीकी खराबी है और दूसरे की सर्विसिंग आवश्यक है। दोनों की मरम्मत और पुनः संचालन के लिए इंजीनियरों से बातचीत हो चुकी है। इसके साथ ही जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध हैं जिनसे मरीजों को जरूरत पड़ने पर 24 घंटे ऑक्सीजन दी जा सकती है। फिलहाल सिलेंडर की सप्लाई अंबिकापुर से की जा रही है। आइसोलेशन वार्ड और टेस्टिंग किट की मांग जिले में संभावित कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड हेतु स्थानों का चयन कर लिया गया है। साथ ही टेस्टिंग किट की मांग शासन को भेजी गई है। स्वास्थ्य अमले को सभी जरूरी संसाधनों की सूची अपडेट करने और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए गए हैं।

Read More : Amit Shah Kolkata Speech: “दीदी का टाइम खत्म! 2026 में बंगाल में BJP की सरकार तय”, कोलकाता में अमित शाह ने कर दी बड़ी घोषणा

Jashpur Corona Update: सीएमएचओ डॉ. जात्रा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि नया वेरिएंट अब तक की जानकारी के अनुसार ज्यादा घातक नहीं है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार जैसे हैं जो एक सप्ताह में ठीक हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि ऐसे लक्षण दिखें तो घबराने की बजाय नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर की सलाह लें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।