Lormi Murder: हाथ पैर को तार से जकड़ा.. फिर शव को पत्थर से बांधकर नदी में फेंकी लाश, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

Lormi Murder case: दरअसल शुक्रवार को जब लोरमी शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर लोग भक्ति भाव में डूबे हुए थे। वहीं उसी रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई।

Lormi Murder: हाथ पैर को तार से जकड़ा.. फिर शव को पत्थर से बांधकर नदी में फेंकी लाश, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

Lormi Murder, image source ; ibc24

Modified Date: June 29, 2025 / 10:45 pm IST
Published Date: June 29, 2025 10:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या
  • पुलिस ने चार नशेड़ियों को हिरासत में लिया
  • मृतक के शरीर में सीने के पास धारदार हथियार के कई जख्म

लोरमी। Lormi Murder, जिस दिन भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में पूरा देश भक्तिभाव में डूबा हुआ था। उस दिन लोरमी में एक युवक अपने घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला। जब देर रात तक युवक अपने घर वापस नहीं लौटा तो दूसरे दिन उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। आज उसकी लाश लोरमी के मनियारी नदी में पत्थर से बंधी हुई मिली है। पुलिस ने इस मामले में 4 संदेहियों को हिरासत में लिया है।

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या

लोरमी में हुए हत्याकांड की एक सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। दरअसल शुक्रवार को जब लोरमी शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर लोग भक्ति भाव में डूबे हुए थे। वहीं उसी रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। जी हां लोरमी के डबरी पारा निवासी 22 वर्षीय दशरथ वर्मा अपने दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कह कर शाम को घर से निकला। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा। जब परिवार वालों को उसकी चिंता सताने लगी, इसके बाद दूसरे दिन सुबह उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।

read more: राजीव भवन से दीपक बैज का मोबाइल गुम! मंत्री केदार कश्यप ने पूछा इसके पीछे कौन? ‘भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव या कोई अन्य कांग्रेस नेता?

 ⁠

इसी बीच आज सुबह गुमशुदा दशरथ वर्मा के छोटे भाई ने लोरमी थाना पहुंचकर अपने भाई की गुमशुदगी की की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि युवक की लाश मनियारी नदी में कंकालिन मंदिर के पीछे स्थित घाट में है।इस पर पुलिस एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की लाश को नदी से बाहर निकाली।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को मारपीट के एक अन्य मामले में पुलिस ने चार नशेड़ियों को हिरासत में लिया था। अपराधी प्रवृत्ति के ये युवक चाकूबाजी के मामले में पहले भी पकड़े जा चुके हैं। इन्हीं में से एक युवक की मृतक दशरथ से रंजिश थी। जब इसी युवक से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि दशरथ की हत्या कर लाश को मनियारी नदी में फेंक दिया गया है।

read more:  एएफआई ने कोच के अनिवार्य पंजीकरण के लिए 31 जुलाई की समय सीमा तय की

पुलिस ने जब गोताखोरों की मदद से लाश को नदी से बाहर निकाला तो उसकी भी आंख खुली की खुली रह गई। मृतक के शरीर में सीने के पास धारदार हथियार के कई जख्म भी नजर आए। वहीं हाथ और पैर तार से बंधे हुए थे। इसके अलावा दशरथ की बॉडी को एक बड़े पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक और इस घटना क्रम में शामिल दूसरे आरोपियों की आपस में दोस्ती भी थी। ये सभी युवक नशे के आदि भी बताए जा रहे हैं जो कि आए दिन शहर में दहशतगर्दी फैलाते हैं। फिलहाल पुलिस अभी हिरासत में लिए गए चारों संदेहियों से पूछताछ कर रही है । जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com