Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ के संगम नोज पर भीड़ बढ़ने से मची भगदड़, बड़ा ही भयावह था मंजर, जानिए आंखों देखा हाल

महाकुंभ के संगम नोज पर भीड़ बढ़ने से मची भगदड़...Mahakumbh Mela Stampede: Stampede broke out due to increase in crowd at Sangam...

Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ के संगम नोज पर भीड़ बढ़ने से मची भगदड़, बड़ा ही भयावह था मंजर, जानिए आंखों देखा हाल

Mahakumbh Mela Stampede: ANI

Modified Date: January 29, 2025 / 06:37 am IST
Published Date: January 29, 2025 6:34 am IST

प्रयागराज: Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो रही है। इस बीच संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई, जिसमें सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों को कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्यकारी अधिकारी अकांक्षा राणा ने बताया कि “संगम रूट पर कुछ बैरियर्स टूटने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई, जिसके कारण कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है और यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है।”

Read More : Durg Traffic Awareness: अगली बार साथ लेकर चला जाऊंगा… सड़क सुरक्षा का नया तरीका, यमराज ने लोगों को दी चेतावनी!

Mahakumbh Mela Stampede : हादसा संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुआ, जहां भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए और कुछ अपने परिवारों से भी बिछड़ गए। असम और मेघालय से आए कुछ परिवारों ने बताया कि यह भगदड़ अचानक मची। हालांकि, घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन अनुमान है कि करीब 30-40 लोग घायल हुए हैं। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं, और अनुमान है कि आज 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कुंभ मेले में शामिल होंगे। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 15 करोड़ लोग गंगा में स्नान कर चुके हैं।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।