Durg Traffic Awareness: अगली बार साथ लेकर चला जाऊंगा… सड़क सुरक्षा का नया तरीका, यमराज ने लोगों को दी चेतावनी!
अगली बार साथ लेकर चला जाऊंगा... सड़क सुरक्षा का नया तरीका...Durg Traffic Awareness: Next time I will take it with me... New method of...
Durg Traffic Awareness: Image Source-IBC24
दुर्ग : Durg Traffic Awareness जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज रात सिविक सेंटर में ट्रैफिक पुलिस ने अनोखे तरीके से लोगों को जागरुक किया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के जवान यमराज बनकर पहुंचे और वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलाने की सलाह दी। यमराज की भूमिका निभाते हुए ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे बड़ा कारण वाहन चालकों का हेलमेट न पहनना है, जिससे उनकी जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। जवानों ने यह भी कहा कि हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। यदि हम हेलमेट नहीं पहनेंगे तो यमराज का बुलावा जल्दी आ सकता है।
Durg Traffic Awareness: इस अवसर पर एडिशनल एसपी ट्रैफिक रिचा मिश्रा ने कहा, “सोते हुए लोगों को जगाना आसान होता है, लेकिन जागते हुए सोते लोगों को जगाना काफी मुश्किल है। अगर हमें और हमारे परिवार को प्यार है, तो हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि महीने भर से ट्रैफिक पुलिस दुर्गा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाई जा रही है, लेकिन अब सख्ती बरती जाएगी और हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिविक सेंटर में ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के और तीन सवारी बैठाकर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों की जमकर क्लास ली।

Facebook



