Manipur CM N Biren Singh resigns: भाजपा शासित इस राज्य के सीएम ने दिया इस्तीफा, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र
Manipur CM N Biren Singh resigns: एन बीरेन सिंह ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि एन बीरेन सिंह आज ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे।
Narayanpur Naxal News/ Image Credit : IBC24
- एन बीरेन सिंह आज ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले
- एन बीरेन सिंह ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया
इंफाल: Manipur CM N Biren Singh resigns, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। एन बीरेन सिंह ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि एन बीरेन सिंह आज ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे।
Manipur CM N Biren Singh hands over the letter of resignation from the post of Chief Minister to Governor Ajay Kumar Bhalla at the Raj Bhavan. pic.twitter.com/AOU6MFvScs
— ANI (@ANI) February 9, 2025
बता दें कि पिछले साल के अंत में राज्य में जातीय हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने जनता से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि यह पूरा साल बेहद खराब रहा। मैं राज्य के लोगों से तीन मई 2023 से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए माफी मांगता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। मुझे इसका दुख है। पिछले तीन-चार महीनों में शांति की स्थिति देखकर मुझे उम्मीद है कि 2025 में राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी।

read more: महाकुंभ में ‘प्राकृतिक खेती’ का हुनर सिखा रहे ‘राष्ट्रीय किसान पुरस्कार’ से सम्मानित प्रदीप कुमार
गौरतलब है कि राज्य में मई 2023 से जातीय हिंसा चल रही है, जिसमें अब तक 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। नवंबर में मणिपुर के जिरीबाम में तीन महिलाओं और उनके तीन बच्चों की हत्या के बाद भी बवाल हुआ। राज्य में लगातार हो रही हिंसा के चलते एन बीरेन सिंह भारी दबाव में थे और उनको पद से हटाने की मांग जोर पकड़ रही थी। एनडीए की सहयोगी एनपीपी ने भी मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था और नेतृत्व परिवर्तन करने की मांग की थी।
No products found.
Last update on 2025-12-01 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



