MP Crime: बेटे ने ही बनाया मां के अय्याशी का वीडियो, प्रेमी के साथ थी इस हाल में, जानिए फिर क्या हुआ..
बेटे ने ही बनाया मां के अय्याशी का वीडियो, प्रेमी के साथ थी इस हाल में, Mother along with her lover murdered her daughter in Morena
Crime News। Image Source - IBC24
मुरैना: Morena Crime कहा जाता है कि पूत भले ही कपूत हो जाए, लेकिन माता कभी कुमाता नहीं होती है। प्रेम-प्रसंग के चक्कर में पड़ी मध्यप्रदेश की एक महिला ने इस कहावत को गलत साबित कर दिया। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि नाबालिग को उनके अवैध संबंधों का पता लग चुका था। समाज की बदनामी से बचने के लिए महिला ने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में बच्चे की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
Morena Crime मिली जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात नाबालिग सीताराम पुत्र लोकेंद्र कुशवाहा की लाश नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर मौजूद बाबा देवपुरी के पुराने मंदिर के पीछे जंगल में मिली थी। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की मां से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी एक महिला का राफीख नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था। रफीक के यहां महिला का बेटा नौकरी करता था। एक दिन महिला और रफीक को उसने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद उनका वीडियो भी बना लिया। इस बात की जानकारी जैसे ही महिला और उसके आशिक राफीख को लगी तो महिला ने अपने रफीख के साथ मिलकर अपने बेटे सीताराम को मौत के घाट उतारने की साजिश रच ली।
रोज की तरह का पर गया था बेटा
इसके बाद बेटा रोज की तरह अपने काम पर गया। जहां वह काम करता था उस दुकान का मालिक रफीक उस लड़के को लेकर चंबल नदी के बीहड़ो में लेकर गया। वहां जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

Facebook



