MPPSC CONTROVERSY: एमपीपीएससी में अभ्यर्थी को खुला मिला प्रश्न पत्र का लिफाफा, एक में पहले से लगे मिले निशान, जांच के आदेश

MPPSC CONTROVERSY: यहां एक अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र का लिफाफा खुला हुआ मिला। इस पर अभ्यर्थी ने आपत्ति भी दर्ज कराई। वहीं एक अभ्यर्थी के प्रश्न पत्र में पहले से ही निशान लगे हुए थे। इधर एमपीपीएससी ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

MPPSC CONTROVERSY: एमपीपीएससी में अभ्यर्थी को खुला मिला प्रश्न पत्र का लिफाफा, एक में पहले से लगे मिले निशान, जांच के आदेश
Modified Date: February 16, 2025 / 07:22 pm IST
Published Date: February 16, 2025 7:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एमपीपीएससी ने भी मामले की जांच के आदेश दिए
  • एमपीपीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को दो सत्र में आयोजित
  • मुनेंद्र ने परीक्षा कक्ष में मौजूद अधिकारियों से आपत्ति भी दर्ज कराई
  • अभ्यर्थी के प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्नों पर पहले से ही निशान लगे

इंदौर: MPPSC CONTROVERSY, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानि एमपीपीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को दो सत्र में आयोजित की गई। इस परीक्षा में इंदौर के एक केंद्र में गंभीर मामला सामने आया। यहां एक अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र का लिफाफा खुला हुआ मिला। इस पर अभ्यर्थी ने आपत्ति भी दर्ज कराई। वहीं एक अभ्यर्थी के प्रश्न पत्र में पहले से ही निशान लगे हुए थे। इधर एमपीपीएससी ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

read more:मध्यप्रदेश की नई लॉजिस्टिक्स नीति आपूर्ति दक्षता में सुधार लाएगी और निवेशकों को आकर्षित करेगी: यादव

MPPSC CONTROVERSY: राज्य सेवा परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार को हुआ। इंदौर में इल्वा स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर मुनेंद्र सिंह नामक अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र का लिफाफा खुला हुआ मिला। इस पर मुनेंद्र ने परीक्षा कक्ष में मौजूद अधिकारियों से आपत्ति भी दर्ज कराई। लेकिन अधिकारियों ने उन्हें पहले परीक्षा देने और परीक्षा के बाद मामले को देखने की बात कही। मुनेंद्र ने भी परीक्षा दी। बाद में अधिकारियों ने उनसे इस संबंध में आवेदन लिया। इतना ही नहीं इसी केंद्र के इन अन्य अभ्यर्थी के प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्नों पर पहले से ही निशान लगे हुए मिले। इससे परीक्षा की गोपनीयता सवालों के घेरे में आ गई है।

 ⁠

read more: प्रधानमंत्री मोदी ने 2030 से पहले सालाना नौ लाख करोड़ रुपये का कपड़ा निर्यात करने की उम्मीद जताई

एमपीपीएससी हर बार राज्य सेवा परीक्षा में गड़बड़ी रोकने, गोपनीयता बरकरार रखने के तमाम दावे करता है, लेकिन कोई न कोई विवाद परीक्षाओं से जुड़ ही जाते हैं। फिलहाल इन मामलों के सामने आने के बाद आईबीसी 24 ने एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ रवींद्र पंचभाई से बात की। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना मिली है। परीक्षा केंद्र से विस्तृत जानकारी ली जा रही है। यदि सप्रमाण जानकारी आती है तो जांच की जाएगी।

read more: Bijapur Panchayat Chunav: पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुआ मतदान दल, कलेक्टर ने कर्मचारियों को दिए सुरक्षा के कड़े निर्देश

बहरहाल एक बार फिर एमपीपीएससी परीक्षा विवादों में घिर गई है। देखना होगा एमपीपीएससी क्या कदम उठाता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com