Chhattisgarh BJP sangthan chunav: छत्तीसगढ़ में तय हुए जिलाअध्यक्षों के नाम! घोषणा से पहले अपनायी जाएगी चुनावी प्रक्रिया

Chhattisgarh BJP sangthan chunav: बहरहाल भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्षों के चयन में जिस तरह से सतर्कता बरत रही है उससे ऐसा लगता है कि नए अध्यक्षों के लिए अभी और इंतजार करना होगा ।

Chhattisgarh BJP sangthan chunav: छत्तीसगढ़ में तय हुए जिलाअध्यक्षों के नाम! घोषणा से पहले अपनायी जाएगी चुनावी प्रक्रिया
Modified Date: January 2, 2025 / 04:14 pm IST
Published Date: January 2, 2025 4:13 pm IST

रायपुर: Chhattisgarh BJP sangthan chunav:  छत्तीसगढ़ भाजपा मंडल चुनाव में विवाद के बाद जिला अध्यक्षों की घोषणा में सतर्कता बरत रही है। विरोध और विवाद की आशंका में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची दिल्ली में फाइनल होने की बाद अटकी हुई है। इसको लेकर बयानबाजी का दौर भी चल रहा है।

छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी का संगठन चुनाव का महापर्व चल रहा है । जिला अध्यक्षों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिले के वरिष्ठ नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में विचार विमर्श कर हर जिले से 3, 3 नामों का पैनल तैयार किया ।

read more:  Lormi Murder Case: मुंगेली में नए साल की शुरुआत डबल मर्डर से.. मामूली विवाद ने लिया खूनी मोड़, लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या

 ⁠

Chhattisgarh BJP sangthan chunav:  इन नामों को लेकर केंद्रीय चुनाव प्रभारी के साथ छत्तीसगढ़ के प्रमुख नेताओं की चर्चा भी हुई । मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में सभी जिलों के अध्यक्षों का नाम तय कर लिए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अब तक इसकी घोषणा नहीं हुई है ।

Chhattisgarh BJP sangthan chunav:  प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख और प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का कहना है कि लगभग सभी जिलों में एक नाम तय कर लिए गए हैं । इसके बावजूद हर जिले में जिला अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया अपनाई जाएगी । इसके लिए जिला संगठन चुनाव प्रभारी जिले में विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और बैठक के दौरान पूरी चुनावी प्रक्रिया होगी और फिर अध्यक्ष का नाम घोषित किया जाएगा ।

read more:  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में हुए हमले की निंदा की

वहीं कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की गुटबाजी संगठन चुनाव में खुलकर उजागर हुई है । भाजपा का हर नेता अपनो को पद दिलवाने के लिए आपस में लड़ रहा है। कांग्रेस के पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का कहना है कि भाजपा अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर भी नहीं पाएगी क्योंकि उन्हें अच्छे से मालूम है कि घोषणा होते ही भाजपा में सिर फुटव्वल शुरू हो जाएगा।

read more:  मुझे संदेह है कि मोदी सरकार दो साल भी चल पाएगी : संजय राउत

बहरहाल भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्षों के चयन में जिस तरह से सतर्कता बरत रही है उससे ऐसा लगता है कि नए अध्यक्षों के लिए अभी और इंतजार करना होगा ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com