Indian Army’s Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला, भारतीय सेना का आपरेशन सिंदूर लॉच
Indian Army's Operation Sindoor: आपरेशन सिंदूर लॉच करने से पहले भारतीय सेना ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि हमारा मकसद पड़ोसी मुल्क से जंग करना नहीं बल्कि आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करना है।
Indian Army's Operation Sindoor
- सैन्य सुविधाओं को नहीं किया गया टारगेट
- वायु सेना ने पहलगाम हमले का लिया बदला!
- पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक
नईदिल्ली: Indian Army launched Operation Sindoor , भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए आखिरकार 15 दिनों बाद पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय वायु सेना ने पीओके से लगे आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया है। आपरेशन सिंदूर लॉच करने से पहले भारतीय सेना ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि हमारा मकसद पड़ोसी मुल्क से जंग करना नहीं बल्कि आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करना है।
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तानी आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर भारत के हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
#BREAKING: US President Donald Trump reacts to India’s attack on Pakistani terror infrastructure. pic.twitter.com/frDOlWDEn3
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 6, 2025
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को एक नया आयाम देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है। यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई। ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने अत्यन्त सटीक और सावधानीपूर्वक इन ठिकानों को निशाना बनाया है। पीआईबी ने जानकारी दी है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार किया गया ताकि आतंकवादियों की गतिविधियों को करारा जवाब दिया जा सके।
مریدکے جماعت الدعوہ کے مرکز پر بھی حملہ pic.twitter.com/K3ylwlTbWe
— Naya Pakistan (@Naya__Pakistan_) May 6, 2025
सैन्य सुविधाओं को नहीं किया गया टारगेट
पीआईबी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई का असल मकसद आतंक को खत्म करना है, न कि पड़ोसी मुल्क के साथ संघर्ष को बढ़ाना। वायु सेना की तरफ से ये स्ट्राइक भारत के 244 लोकेशन पर होने वाले मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले किया गया है।
पीआईबी के मुताबिक, ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारत अपनी इस प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। पीआईबी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
वायु सेना ने पहलगाम हमले का लिया बदला!
आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी को निशाना बनाया था और इस दौरान 26 टूरिस्ट की आतंकियों की गोलीबारी में मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत ने अंजाम भुगतने की चेतावनी जारी की थी।

Facebook



