Delhi Corona Deaths: राजधानी में कोरोना की नई लहर ने बरपाया कहर, अब तक 17 लोगों की मौत, स्वास्थय विभाग की बढ़ी चिंता

Delhi Corona Deaths: राजधानी में कोरोना की नई लहर ने बरपाया कहर, अब तक 17 लोगों की मौत, स्वास्थय विभाग की बढ़ी चिंता

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 12:28 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 12:28 PM IST

Delhi Corona Deaths/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में कोरोना से अब तक 17 की मौत।
  • एक जनवरी से लेकर अब तक कोरोना के 2835 मामले सामने आए।
  • सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 557 रह गई।

नई दिल्ली। Delhi Corona Deaths: इन दिनों कोरोना की नई लहर ने देशभर में कहर मचाया हुआ है। हर रोज राज्यभर से मरीज सामने आ रहे हैं। जिस लेकर स्वास्थय विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। वहीं राजधानी दिल्ली से इस वक्त ताजा जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक कोरोना संक्रमण से दिल्ली में एक और मरीज की मौत हो गई है। हालांकि, मरने वालों में ज्यादातर मरीज किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।

Read More: Minor Rape Case: दलित नाबालिग लड़की से दो साल तक सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बता दें कि, राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 557 रह गई है। एक जनवरी से लेकर अब तक कोरोना के 2835 मामले सामने आए हैं। वहीं एक और मरीज की मौत से जनवरी से अब तक दिल्ली में कोरोना से 17 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्क है और जरूरत के अनुसार निगरानी और टेस्टिंग की प्रक्रिया भी जारी है। हालांकि राजधानी में संक्रमण की रफ्तार धीमी है, लेकिन लोगों को अब भी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

Rea More: Som Pradosh Vrat 2025: कल रखा जाएगा सोम प्रदोष व्रत.. यहां जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय 

Delhi Corona Deaths: वहीं बढ़ते संक्रमण के लिए ओमिक्रॉन और इसके सब-वैरिएट्स (NB.1.8.1 और XFG) को इसकी वजह माना जा रहा है। वैसे तो ये वैरिएंट्स हल्की प्रकृति वाले माने जाते रहे हैं, पर जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है उनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा है।