Publish Date - June 22, 2025 / 11:55 AM IST,
Updated On - June 22, 2025 / 11:55 AM IST
Som Pradosh Vrat 2025/Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
23 जून को रखा जाएगा सोम प्रदोष व्रत
भगवान शिव को समर्पित व्रत प्रदोष व्रत
इस समय को शिव पूजा के लिये सर्वश्रेष्ठ माना जाता है
Som Pradosh Vrat 2025: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व होता है। यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन भक्त भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। प्रदोष का व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है। प्रदोष व्रत अगर सोमवार के दिन पड़ता है तो इसे सोम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। साल 2025 में जून माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का व्रत 23 जून, 2025 सोमवार के दिन रखा जाएगा। कहा जाता है कि, इस व्रत को करने से जाने-अनजाने में किए गए पापों का नाश होता है और पुण्य प्राप्त होता है। ऐसे में अगर आप भी व्रत रखने जा रहे हैं तो सही तिथि, पूजा विधि और उपायों के बारे में जरूर जाने लें…
सोम प्रदोष व्रत मुहूर्त (Som Pradosh Vrat 2025 Muhurat)
त्रयोदशी तिथि की शुरूआत 23 जून को अघ्यरात्रि 1.21 मिनट पर होगी, जिसका समापन 10.05 मिनट पर होगा। इस दिन प्रदोष काल का समय शाम 6.38 मिनट से लेकर रात 8.51 मिनट तक रहेगा।
सोम प्रदोष व्रत की पूजा विधि (Som Pradosh Vrat 2025 Vidhi)
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सफेद वस्त्र धारण कर लें।
इसके बाद भोलेनाथ की आराधना करें, बेलपत्र, गंगाजल, अक्षत, धूप, दीप आदि अर्पित करें।
प्रदोष काल यानि शाम के समय मुहूर्त भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें।
108 बार “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें।
प्रदोष व्रत कथा पढ़ें, भगवान शिव की आरती करें।
सोम प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय (Som Pradosh Vrat 2025 Upay)
अगर आप आर्थिक तंगी की सामना कर रहे हैं तो इस दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। ऐसा करने से मनचाहा फल मिलेगा और धन लाभ भी होगा।
पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए सोम प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे व्यक्ति पितृदोष से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति हो सकती है।
अगर आपके वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं हैं या फिर विवाह में किसी भी प्रकार की बाधा आ रही है तो इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को अक्षय फल की प्राप्ति होती है।
अगर आप पुराने कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो सोम प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर दही जरूर चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और कर्ज से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही साथ ही सुख-समृद्धि और सौभाग्य में भी वृद्धि के योग बनते हैं।
लाख कोशिशो के बावजूद अगर आपको कार्यक्षेत्र में सफलता नहीं मिल पा रही है तो सोम प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर अक्षत और शहद अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है और साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं।