Anti Naxal Operation: कुख्यात नक्सली कुंजम हिड़मा गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने AK-47 के साथ ओडिशा से दबोचा

Naxalite Hidma arrested: ओडिशा के कोरापुट जिले के बैपारीगुडा पुलिस ने पेटगुडा जंगल से कुख्यात नक्सली कुंजम हिडमा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से AK-47 भी बरामद किया है।

Anti Naxal Operation: कुख्यात नक्सली कुंजम हिड़मा गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने AK-47 के साथ ओडिशा से दबोचा

Anti Naxal Operation, image source: ibc24

Modified Date: May 29, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: May 29, 2025 7:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारी मात्रा में गोला बारूद, हथियार बरामद
  • नक्सलियों के सरेंडर करने का सिलसिला जारी

नारायणुर: Anti Naxal Operation: एक बार फिर से सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। ओडिशा के कोरापुट जिले के बैपारीगुडा पुलिस ने पेटगुडा जंगल से कुख्यात नक्सली कुंजम हिडमा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से AK-47 भी बरामद किया है। इसके आलावा गोला बारूद, चाकू, एक छोटी कुल्हाड़ी, वॉकी टॉकी जैसी अन्य कई सामान मिले हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह अभियान गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया था। जिसके तहत सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन किया। इस दौरान कुंजाम हिडमा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार माओवादी से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि उससे अन्य नक्सली गतिविधियों और नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिल सकती हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है और डीवीएफ टीम की सराहना की है।

वीएफ टीम ने एक कट्टर माओवादी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान कुंजम हिड़मा के नाम से हुई। नाम: कुंजम हिडमा उर्फ मोहन पद: एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य) पिता का नाम: स्वर्गीय कुंजम लक्मा पता: गांव जनगुड़ा, थाना उसूर, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ का निवासी है।

 ⁠

read more:  3एफ ऑयल पाम, आंध्र सरकार का टिकाऊ पामतेल की खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम

भारी मात्रा में गोला बारूद, हथियार बरामद

Naxalite Hidma arrested, नक्सली हिड़मा के पास एक AK-47 राइफल, गोला बारूद 35 राउंड, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 27, नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 90, 2 किलो गन पाउडर, 2 स्टील कंटेनर, 2 रेडियो, 1 ईयरफोन, 1 मोटोरोला वॉकी-टॉकी, 10 बैटरी, 2 चाकू, 1 कटुरी (छोटी कुल्हाड़ी), 4 टॉर्च लाइट, 15 माओवादी साहित्य और विविध बरामद हुए हैं।

नक्सलियों के सरेंडर करने का सिलसिला जारी

आपको बता दें कि इससे पहले 21 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में मुठभेड़ हुई थी, माना जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ थी, जिसने नक्सल मूवमेंट की कमर तोड़ दी थी। इस ऑपरेशन में 27 नक्सली ढेर हुए थे, जिनमें माओवादी संगठन के महासचिव बसवराजू भी शामिल था। इसके सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था। इस घटना के बाद से नक्सलियों के सरेंडर करने का सिलसिला जारी हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक कुल 84 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। हाल ही में सुकमा जिले में बटालियन नंबर 1 क्षेत्र में सक्रिय 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।

सरकार का एंटी नक्सल ऑपरेशन?

सरकार ने नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए एक एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया है। इसका लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक देश को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाना है। इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई गई है। जवान जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई कर रहे हैं।

read more:  मुझे सूचित किए बिना जल संसाधन विभाग के अभियंताओं का तबादला न किया जाए: शिवकुमार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com