Raipur News: नन गिरफ्तारी मामला: प्रदेश सरकार पर केरल से लेकर दिल्ली तक से बनाया जा रहा दबाव, अब भाजपा की सहयोगी पार्टी ने लिखा CM को पत्र

पत्र में मेघालय CM कॉनराड के संगमा ने लिखा कि छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ में धार्मिक अल्पसंख्यकों के हकों की रक्षा करें।

Raipur News: नन गिरफ्तारी मामला: प्रदेश सरकार पर केरल से लेकर दिल्ली तक से बनाया जा रहा दबाव, अब भाजपा की सहयोगी पार्टी ने लिखा CM को पत्र

Raipur News

Modified Date: August 1, 2025 / 11:32 pm IST
Published Date: August 1, 2025 11:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी के सांसदों का प्रतिनिधि मंडल कर चुका रायपुर का दौरा 
  • काम दिलाने के बहाने बेचने ले जाने का आरोप

रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ में के दुर्ग में बीते दिनों रेलवे स्टेशन से मानव तस्करी के आरोपी में गिरफ्तार ननों के मामले में केरल से लेकर दिल्ली तक से प्रदेश की साय सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। अब मेघालय के CM कॉनराड के संगमा ने पत्र लिखकर CM साय से FIR रद्द करने की मांग की है।

आपको बता दें कि नन मामले में भाजपा की सहयोगी पार्टी एनपीपी के CM ने छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखकर FIR रद्द करने की मांग की है। पत्र में मेघालय CM कॉनराड के संगमा ने लिखा कि छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ में धार्मिक अल्पसंख्यकों के हकों की रक्षा करें।

 ⁠

read more:  सरकार तीसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित करेगी: दीपम सचिव

लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी के सांसदों का प्रतिनिधि मंडल कर चुका रायपुर का दौरा

आपको बता दें कि इसके पहले केरल से लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी के सांसदों का प्रतिनिधि मंडल रायपुर का दौरा कर चुका है। जाहिर है कि केरल से लेकर दिल्ली तक से नन मामले में प्रदेश सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है।

इसके पहले आज बिलासपुर से , दुर्ग से गिरफ्तार नन मामले में बड़ा अपडेट आया है। आज बिलासपुर NIA कोर्ट में मामले में सुनवाई पूरी हो गई है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। कल इस मामले में निर्णय सुनाया जाएगा । पीड़ित पक्ष की ओर से बेल एप्लिकेशन लगाया गया है जिसपर सुनवाई पूरी हो चुकी है। बता दें कि बीते दिनों दो नन की दुर्ग से गिरफ्तारी हुई थी, दोनों पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में कार्रवाई की गई थी ।

read more:  प्रेमिका के कहने पर पति ने पत्नी की हत्या की, लूट की साजिश रची, दोनों गिरफ्तार

काम दिलाने के बहाने बेचने ले जाने का आरोप

जानकारी दें कि बीते 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन में धर्मांतरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर जमकर बवाल हुआ था। 2 मिशनरी सिस्टर (नन) और एक युवक पर 3 आदिवासी युवतियों को UP के आगरा में काम दिलाने के बहाने बेचने ले जाने का आरोप लगाया गया। इन्हें बजरंग दल से जुड़े लोगों ने पकड़ा था। मामला भिलाई थाना-3 के दुर्ग जीआरपी चौकी का है।

जानकारी के मुताबिक नारायणपुर की युवतियों को आगरा ले जाने वालों का नाम सुखमन मंडावी और मिशनरी सिस्टर प्रीति और वंदना है। ये तीनों लोग कमलेश्वरी, ललिता और सुखमति नाम की युवती को आगरा लेकर जा रहे थे। फिलहाल दोनों नन दुर्ग जेल में बंद है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com